भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली तमिल फिल्म LGM का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच कर दिया है

LGM के पहले पोस्टर में हरीश कल्याण, नादिया और इवाना जैसे कलाकार दिखाई दे रहे है और हरीश के हाथों में रिंग बॉक्स दिखाई दे रहा है

लेटस गेट मैरिड एक ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की कहानी एक माँ और एक कपल के बिच आधारित है

हाल ही में धोनी ने सोशल मीडिया पर LGM का फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा मुझे LGM का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है

एक फील गुड़ फॅमिली एंटरटेनर के लिए तैयार हो जाइए फिल्म आपके चेहरे पर हंसी लेकर आएगी धोनी एंटरटेनमेंट की पूरी टीम को फिल्म के लिए आल द बेस्ट

धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने जनवरी 2023 में घोषणा की थी की जल्द ही धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले

एक फिल्म प्रोड्यूस होने वाली है जिसका टाइटल LGM है

इससे पहले धोनी के प्रोडक्शन हाउस ने 'द हिडन हिन्दू', 'ब्लेज़ टू ग्लोरी' और रोर ऑफ़ द लायन, जैसी स्माल स्केल फिल्म का निर्माण किया