नई मिनी कूपर EV, कब आएगी ये इलेक्ट्रिक कार

 ब्रिटिश कार कंपनी Mini सिर्फ इलेक्ट्रिक कार बनाने वाले ब्रांड के तौर पर आगे बढ़ रही है.

कंपनी ने हाल ही में दो इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा उठाया है.

हाल ही में कंपनी ने Mini Cooper इलेक्ट्रिक को पेश किया. 

इसके अलावा Mini Countryman इलेक्ट्रिक भी सामने आई.

 नई कार तीन दरवाजों वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी. इसे एक स्पेशल ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा.

नई मिनी कूप ईवी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है.

 इसमें Cooper E और Cooper SE वेरिएंट मिलने की उम्मीद है.

नई इलेक्ट्रिक कार में 9.4 इंच कि OLED इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिल सकती है.

 इसमें 40.7kWh और 54.2kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं.

 इंडिया में नई मिनी कूपर ईवी 2024 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है.