फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया रही हैं नवनीत कौर ढिल्लों
पंजाबी अभिनेत्री नवनीत कौर ढिल्लों आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं
नवनीत कौर मुख्य तौर पर पंजाबी फिल्मों में नजर आती हैं
अभिनेत्री ने 'लव शुदा' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था
नवनीत को कई वेब शो और म्यूजिक एल्बम में भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरते देखा जा चुका है
नवनीत कौर ढिल्लों की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है
दरअसल, मल्टीमीडिया अवॉर्ड में इस पैमाने पर प्रतिभागियों का टेस्ट होता है
वे मिस वर्ल्ड वेबसाइट और फेसबुक पेज पर अपना प्रोफाइल किस तरह हैंडल करती है
आज की डेट में नवनीत के पेज पर 1 लाख, 20 हजार एक्टिव फैन्स हैं.
मल्टीमीडिया अवॉर्ड की दौड़ में नवनीत को मिस थाइलैंड और मिस नेपाल से टक्कर मिल रही थी.
Learn more