शॉपिंग कंपनियां अक्सर फेस्टिव सीजन में दमदार स्मार्टफोन की कीमतों पर भारी छूट देती नजर आ रही है हाल ही में अब Flipkart जो सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मानी जाती है उसने अपनी दिसंबर बोनांजा सेल के ऑफर का ऐलान कर दिया है।
दिसंबर बोनांजा सेल दिसंबर के पहले सप्ताह में चलेगा और इसमें आपको टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन पर भारी छूट मिलने वाली है लंबे समय से लोग फ्लिपकार्ट के सेल का इंतजार करते नजर आ रहे थे और अब कंपनी ने उन नई कीमतों को जारी कर दिया है जिसकी कीमत इस सेल में बेहद कम होने वाली है। आइए आपको बताते हैं फ्लिपकार्ट के दिसंबर बोनांजा सेल में आपको किन टॉप स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है।
Poco M6 Pro
Poco ने इसी साल अपनी एम सीरीज की नई स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था इस फोन का कैमरा बहुत ही जबरदस्त था और यह फोन 5000 एमएएच की दमदार बैट्री कैपेसिटी के साथ भारत में लॉन्च हुआ था। बात करें इस फोन की कीमतों की तो भारत में इस फोन की आधिकारिक कीमत 16499 रुपए थी लेकिन अब फ्लिपकार्ट इस फोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है दरअसल इस खूबसूरत स्मार्टफोन को आप बोनांजा सेल में सिर्फ 10499 में अपना बना सकते हैं जो बेहद खास मौका है।
Motorola Edge 40
Motorola के Edge 40 डिवाइस की धूम पिछले कुछ समय में बहुत ही मची हुई थी। फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियां बिग बिलीयन ऑफर में इस फोन पर काफी ऑफर दे रही थी लेकिन अब तो बोनांजा सेल में इस फोन की कीमत और भी ज्यादा कम हो गई है। दरअसल उस समय तक इस फोन की कीमत 27499 थी लेकिन अब इस धांसू फोन की कीमत बहुत काम हो गई है। अब मोटरोला के इस खूबसूरत स्मार्टफोन को आप मात्र 21999 में अपना बना सकते हैं।
Vivo 2TX
Vivo ने 5G कनेक्टिविटी में अपनी 2tx मॉडल को इस साल भारत में लॉन्च किया था भारत में जब यह फोन सामने पेश किया गया था तब इसकी कीमत 18000 रुपए के आसपास थी लेकिन अब Vivo ने इस फोन की कीमत भी काफी कम कर दी है। फ्लिपकार्ट के बोनांजा सेल में इस फोन की कीमत सिर्फ 11499 है जो इसे बेहद खास बना रही है।
Nothing Phone 2
नथिंग के स्मार्टफोन दूसरे सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन से बहुत अलग होते हैं। बेहतरीन डिजाइन के साथ नथिंग ने इस बार अपनी दूसरी सीरीज को पेश किया था भारत में जब यह फोन लांच हुई थी तब उसकी कीमत ₹49999 बैठी लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत बेहद कम कर दी है। इस खूबसूरत स्मार्टफोन को आप बोनांजा सेल में मात्र 39999 में अपना बना सकते हैं।
Vivo T2 Pro
Vivo की T2 Pro 5G बेहतरीन डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुई थी। इस फोन में आपको कर्व डिस्प्ले का विकल्प भी मिल रहा था और साथ में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी इस फोन में मिलता नजर आ रहा था।यह फोन ₹25000 में भारत में लांच हुई थी लेकिन अब बोनांजा सेल में इस खूबसूरत स्मार्टफोन को सिर्फ ₹21000 में ही आप अपना बना सकते हैं यही वजह है कि लोग Vivo के इस फोन पर टूट पड़े हैं।