मुकेश और नीता अंबानी को आज किसी की पहचान की जरूरत नहीं है इनकी खुद की एक अलग पहचान है जिसकी वजह से आज हर कोई इनको काफी अच्छे से जानते है ये अक्सर अपनी करोड़ो की सम्पति को लेकर मीडिया में चर्चा में बने रहते है लेकिन अभी पिछले काफी समय से ये अपने बेटे की शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है क्योकि अभी हालही में खबर सामने आई है की मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी विदेश में करने वाले है वो भी बेहद खूबसूरत जगह पर जो की दिखने में बेहद खूबसूरत है वही वो विदेश की एक मात्र ऐसी जगह है जो की काफी आलीशान और खूबसूरत है तो अब सभी को यही जानना है की मुकेश अंबानी अपने बेटे और बहु की शादी किस जगह पर करने वाले है तो आइये आपको आगे के आर्टिकल में इस खबर के बारे में बताते है|
अनंत और राधिका की इस जगह होगी शादी, देखे विदेश की ये खूबसूरत जगह
अनंत और राधिका की शादी के प्री वेडिंग कार्यक्रमों के बाद में अब उनकी शादी के तैयारियां शुरू हो चुकी है बताया जा रहा है की मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी भारत में नहीं बल्कि विदेश में जाकर करने वाले है जिसको लेकर अब हर कोई काफी ज्यादा उत्सुक है क्योकि हर किसी को जानना है की अनंत और राधिका की शादी किस जगह होने वाली है आपको बता दे की मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी लन्दन में करने वाले है बताया जा रहा है की मुकेश अंबानी लन्दन के काफी बड़े होटल में उनकी शादी करने वाले है जो की बेहद खूबसूरत जगह है हर कोई इस जगह की काफी तारीफ भी करते है तो आइये आपको आगे के आर्टिकल में इस जगह के बारे में बताते है|
अनंत अंबानी और राधिका की होने वाली है लन्दन में इस जगह शादी, जाने शादी से जुडी ये खबर
अनंत अंबानी और राधिका की शादी बेहद यादगार होने वाली है क्योकि खबर सामने आई है की इनकी शादी विदेश में लन्दन में होने वाली है बताया जा रहा है की अनंत और राधिका का वेडिंग फंक्शन लंदन के स्टोक पार्क एस्टेट में होने वाली है वही अनंत अंबानी अबू धाबी में अपना संगीत आयोजित करने की योजना बना रहे थे बताया जा रहा है की स्टोक पार्क एस्टेट ब्रिटेन की महारानी एलियाबेथ का प्रथम घर हुआ करता था बताया जा रहा है की 300 एकड़ में फैले हुआ है वही अब खबर सामने आई है की अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड के काफी सितारे पहुंचने वाले है जिसकी वजह सभी को पहले ही शादी का निमंत्रण भेज दिया गया है ताकि वो अपने काम से फ्री होकर शादी का लुफ्त उठा सके|