मुकेश अंबानी हर क्षेत्र में अपने व्यवसाय का विस्तार करते नजर आते हैं कुछ ऐसा ही नजारा साल 2003 में देखने को मिला था जब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने धीरूभाई अंबानी स्कूल की स्थापना की थी जिसकी निर्देशक कोई और नहीं बल्कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी है।
नीता अंबानी हर व्यवसाय में सबसे आगे खड़ी नजर आती है साल 2003 में इस स्कूल की स्थापना हुई थी और पिछले 20 साल में यह भारत के सबसे बेहतरीन स्कूल में से एक बन चुका है मुंबई में मौजूद इस स्कूल में बॉलीवुड सितारों के कई बच्चे पढ़ते हैं जो अक्सर चर्चाओं में रहते हैं।
नीता अंबानी ने कई मौकों पर यह बात कही है कि उनके स्कूल का सबसे पहला मिशन यही होता है कि वह बच्चों में आत्मविश्वास भर दे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। आइए आपको बनाते हैं इस स्कूल की विशेषताएं क्या है जो इसे बेहद खास बनाती हैं और कई बड़े सितारों के बच्चे इसमें पढ़ने आते हैं।
धीरूभाई अंबानी स्कूल की फीस है इतनी, हर महीने लगते हैं इतने रुपए
धीरूभाई की याद में स्थापित किए गए स्कूल के बारे में हर किसी का यही मानना है कि इस स्कूल की फीस भारत में सबसे ज्यादा महंगी है लेकिन यह बात बिल्कुल सच नहीं है। इस स्कूल की फीस के बारे में आपको बता दे की एलकेजी से लेकर सातवीं क्लास तक के बच्चों को यहां पर सालाना 1 लाख 70 हजार रुपए की फीस लगती है।
इसे महीने के रूप में देखा जाए तो हर महीने आप अपने बच्चों पर इस शानदार स्कूल में पढ़ने के लिए सिर्फ ₹14000 खर्च कर रहे हैं जिसकी वजह से यह स्कूल उतना महंगा नहीं है जितना इसे बताया जाता है।
यहां बिल्डिंग स्ट्रक्चर, क्लास सब पूरी तरह से एडवांस है और शिक्षक भी काफी शानदार है जो बच्चों को काफी शानदार तरीके से पढ़ाते हैं। आइए आपको बताते हैं इस स्कूल की और भी विशेषताएं क्या है।
धीरूभाई अंबानी स्कूल में गरीब बच्चों को मिलती है शिक्षा, उठाए जाते हैं यह शानदार कम
मुकेश अंबानी के पिता के नाम पर स्थापना की गई स्कूल की कुछ ऐसी विशेषताएं हैं जिसके बारे में जानकर लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल धीरूभाई अंबानी स्कूल में गरीब बच्चों के लिए स्कॉलरशिप और फाइनेंशियल सुविधा भी है जिससे किसी भी बच्चे की पढ़ाई में रुकावट नहीं आती है। वर्तमान में स्कूल में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या पढ़ती है वहीं शाहरुख खान के बेटे अबराम भी इसी स्कूल में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड सितारों के बच्चे इस नामी स्कूल में पढ़ते नजर आ रहे हैं शुरुआत से ही धीरूभाई अंबानी स्कूल में बॉलीवुड सितारों का रुझान रहा है और यही वजह रही है कि सभी बड़े सितारे अपने बच्चों को इस स्कूल में भेजते हैं।
नीता अंबानी खुद हर महीने में एक बार जाकर सभी बच्चों से मुलाकात करती है और उनसे यहां की व्यवस्थाओं के बारे में सवाल करती है। जिस किसी ने भी धीरूभाई अंबानी स्कूल की विशेषताओं को देखा है तब सबका यही कहना है कि इस स्कूल में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलती है और इसी वजह से लोग यहां पढ़ने आते है।