Breaking News

इशान किशन और श्रेयस अय्यर को अब मजबूरी में लेना पड़ सकता है संन्यास, पड़ें पूरी खबर

विराट कोहली के टेस्ट सीरीज में आराम लेने के फैसले पर कुछ लोग आश्चर्य प्रकट कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली को इसका खामियाजा भुगतना पर सकता है लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में अपने नए अनुबंध में विराट कोहली को ए श्रेणी में रखा है और इस श्रेणी में उनके अलावा रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह शामिल है। इस अनुबंध में कई युवा खिलाड़ियों को फायदा हुआ है जिसमें यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह का नाम शामिल है लेकिन दो ऐसे बड़े खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने अपने अनुबंध से बाहर निकाल दिया है जो काफी चौंकाने वाला फैसला है और इसे देखने के बाद लोग इन दोनों के खिलाड़ियों के लिए अफसोस जाहिर करने लगे हैं।आइए आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के वह कौन से दो युवा खिलाड़ी है जिसे बीसीसीआई ने अपने अनुबंध से बाहर कर दिया है और इन खिलाड़ियों को अपनी मर्जी का काम करना बहुत भारी पर गया है।

Sad Shreyas Iyer and Ishan Kishan

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को नहीं मिलेगी बीसीसीआई की तरफ से तनख्वाह, यह गलत काम करना पर गया भारी

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन इन दोनों ही खिलाड़ियों पर बीसीसीआई की गाज गिर चुकी है। श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से अचानक ही वापस भारत आ गए थे और उन्होंने यह हवाला दिया था कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है वही श्रेयस अय्यर भी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद खराब लय की वजह से परेशान थे और अब बीसीसीआई के नए अनुबंध में इन दोनों ही खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है जिसे देखकर सबका यही कहना है कि बीसीसीआई के खिलाफ जाना इन दोनों खिलाड़ियों को महंगा पड़ गया है। आइए आपको बताते हैं आखिर इन दोनों खिलाड़ियों से ऐसी क्या गलती हो गई है जिसकी वजह से बीसीसीआई ने इन दोनों के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया है।

Shreyas Iyer and Ishan Kishan

बीसीसीआई ने इस वजह से लिया है यह बड़ा फैसला, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के लिए खड़ी हो गई है मुश्किले

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को हाल ही में बीसीसीआई के खिलाफ जाना महंगा पर गया है। दरअसल बीसीसीआई के अधिकारी जय शाह ने यह बयान दिया था कि जो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल कर अपनी लय को साबित करेंगे उन्हें ही भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन श्रेयस सैयद ने पीठ दर्द का बहाना बनाकर रणजी ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया दूसरी तरफ नेशनल क्रिकेट अकादमी ने बीसीसीआई को यह चिट्ठी लिख दी की श्रेयस पूरी तरह से ठीक है जिसके बाद बीसीसीआई के अधिकारी श्रेयस अय्यर से काफी नाराज हुए वहीं राहुल द्रविड़ से मनमुटाव करना ईशान किशन को बहुत महंगा पड़ गया क्योंकि राहुल द्रविड़ ने भी ईशान किशन को रणजी खेलने की सलाह दी थी लेकिन इशान किशन भी रणजी ट्रॉफी ना खेल कर हार्दिक पांड्या के साथ बड़ोदरा में अभ्यास करने लगे। जिसकी वजह से ही बीसीसीआई ने अब इन दोनों खिलाड़ियों को फटकार लगाते हुए अपने अनुबंध से बाहर कर दिया है। अब देखना यह है की यह दोनों खिलाड़ी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते नजर आते हैं या नहीं क्योंकि वाकई में इन दोनों के लिए यह कठिन पल है।

Nihit
Nihit

Meet our enthusiastic content writer, Nihit. He has been writing for years and has a command over words to express updates and related news in an engaging way. His passion for reading and his pace with current events and ongoing activities all over the world, make him indispensable for his work. He has a large number of readers.

About Nihit

Meet our enthusiastic content writer, Nihit. He has been writing for years and has a command over words to express updates and related news in an engaging way. His passion for reading and his pace with current events and ongoing activities all over the world, make him indispensable for his work. He has a large number of readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन 7 हसीनाओं पर आ चुका है सिंघम का दिल खलनायक बनकर फिल्मी पर्दे पर छाए ये स्टार्स शादी सीजन के लिए बेस्ट शिल्पा शेट्टी के देसी लुक्स फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया रही हैं नवनीत कौर ढिल्लों पुष्पा के डर से मैदान छोड़ भाग खड़ा हुआ सिंघम !