अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत सितारों में से एक हैं इन दोनों की खूबसूरत जोड़ी के ऊपर जिस किसी की भी नजर जाती है तब सबका यही कहना होता है कि यह दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हुए प्रतीत होते हैं पिछले 25 सालों में इन दोनों ने हर कदम पर एक दूसरे का साथ दिया है जिसकी वजह से ही लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आते हैं। साल 2023 में कई मौकों पर यह दोनों सितारे एक दूसरे के साथ तस्वीरों को साझा कर चुके हैं जिस दौरान लोग इनके रिश्तों की खूब तारीफ करते नजर आ रहे थे लेकिन हाल ही में अब इस दोनों सितारों को किसी की नजर लग गई है। दरअसल काजोल और अजय देवगन के ऊपर दुखों का ऐसा पहाड़ टूट पड़ा है कि यह दोनों खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं काजोल और अजय देवगन को लेकर रविवार की शाम को ऐसी क्या खराब खबर सामने आई है जिसकी वजह से इन दोनों की हालत बहुत खराब हो गई है।
काजोल और अजय देवगन को लेकर आई है यह बुरी खबर, बेहद परेशान नजर आ रहे हैं दोनों सितारे
अजय देवगन और काजोल वैसे तो बेहद खुशमिजाज इंसान है लेकिन अब रविवार की शाम इन दोनों सितारों के लिए ऐसी दुखद खबर आई है कि है दोनों बेहद परेशान हो चुके हैं दरअसल इन दोनों ही सितारों को लेकर यह बड़ी खबर सामने आई है कि काजोल की मां तनुजा जो अपनी जमाने की एक जानी-मानी अभिनेत्री है वह भर्ती हो चुकी है। 80 वर्ष की तनुजा अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक रही थी और अभी भी वह वर्तमान में कई समारोह में हिस्सा लेती नजर आती थी लेकिन रविवार को अचानक ही उनकी हालत खराब हो गई जिसकी वजह से उन्हें भर्ती करवाना पड़ा। आइए आपको बताते हैं अब काजोल की मां की हालत कैसी है जिसके कारण काजोल के आंसू नहीं रुक रहे हैं।
काजोल के आंसू नहीं ले रहे हैं रुकने का नाम, ऐसी है अब उनकी मां की हालत
काजोल की मां तनुजा के बारे में जैसे ही लोगों को यह जानकारी लगी कि वह भर्ती है तब सभी लोग उनके कुशल होने की प्रार्थना करने लगे। यह साल नामी सितारों के लिए बेहद खराब साबित हुआ है ऐसे में कोई भी यह नहीं चाहता था कि काजोल की मां को कुछ हो अपनी मां के बारे में खबर को सुनते ही काजोल तुरंत ही अपनी मां से मिलने पहुंची जो जुहू में भर्ती है। हाल ही में अब उनकी मां की हालत के बारे में नई जानकारी भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि उनका इलाज शानदार तरीके से किया जा रहा है और वह वर्तमान में पूरी तरह से ठीक है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 2 दिनों में काजोल की मां को छुट्टी भी मिल जाएगी। जैसे ही लोगों ने काजोल की मां के बारे में यह सुना है कि अब उनकी हालत स्थिर है तब लोग भगवान का शुक्रिया कर रहे हैं और काजोल के प्रति सहानुभूति प्रकट करते नजर आ रहे हैं।