श्रीदेवी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी खूबसूरत अभिनेत्री रह चुकी है जो इस दुनिया में नहीं रही हो लेकिन उसके बाद भी उनके नाम की चर्चा हर दूसरे दिन होती रहती है। इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखाया था जिसकी सभी लोग खूब प्रशंसा करते नजर आते हैं।
अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए पहचानी जाने वाली श्रीदेवी भले ही इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हो लेकिन उनकी दोनों बेटियां अक्सर अपनी खूबसूरती से लोगों को उनकी याद दिला देती है। हाल ही में इसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला है जब श्रीदेवी की लाडली एक महफ़िल में पहुंची हुई थी और वहां पर उन्होंने जो परिधान पहन रखा था वह किसी और का नहीं बल्कि श्रीदेवी का था।
आइए आपको बताते हैं श्रीदेवी की कि लाडली ने अपनी मां की यादें कैसे लोगों के दिलों में ताजा कर दी और लोग इस दौरान श्रीदेवी को याद करके अपनी आंखों को नम करते नजर आए।
श्रीदेवी की छोटी लाडली ने अपनी खूबसूरत अदाओं से बनाया सबको दीवाना, पहन रखा था उन्होंने अपनी मां का परिधान
शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार है इसी फिल्म में उनके साथ में श्रीदेवी की छोटी लाडली खुशी भी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली है। फराह खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज आर्चीज में खुशी कपूर ने अपना कदम रखा है।
हाल ही में अब इसका प्रीमियर रखा गया था और इस दौरान खुशी ने गोल्डन सीक्वेंस वर्क वाला गाउन पहन रखा था जिसमें वह बिल्कुल अप्सराओं जैसी खूबसूरत नजर आ रही थी। जिस किसी ने भी खुशी का यह खास अंदाज इस दौरान देखा तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे थे। आइए आपको बताते हैं कैसे इस प्रीमियर के दौरान खुद खुशी कपूर ने बताया कि यह गाउन किसी और का नहीं बल्कि उनकी मां का है।
श्रीदेवी के गाउन को पहनकर खुशी कपूर ने जीत लिया सबका दिल, कर रहे हैं सभी लोग उनकी खूब तारीफ
श्रीदेवी की बड़ी लाडली जानवी के बाद अब खुशी कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने को तैयार है हाल ही में आर्चीज का प्रीमियर जब रखा गया था तब इस दौरान उनकी लाडली ने जो गाउन पहन रखा था उसमें वह बहुत प्यारी नजर आ रही थी। खुशी ने बताया कि बचपन से ही जब वह इस परिधान को मां को पहने देखती थी तब यह उनकी ख्वाहिश होती थी कि वह इसे पहने। इसी वजह से इस परिधान को उन्होंने इस खास मौके पर पहना है जब उन्हें अपनी मां की याद सबसे ज्यादा आ रही थी।
इन शब्दों को कहने के दौरान खुशी की आंखें नम हो रही थी और तब वहां मौजूद दूसरे कलाकारों ने उनकी हिम्मत को बढ़ाया। जिस किसी ने भी श्रीदेवी का नाम इस प्रीमियर में सुना है तब सबका यही कहना है कि आज वह जहां कहीं भी होगी वहां से अपने दोनों बेटियों की सफलता को देखकर खुश होगी और ऐसा कह कर लोग खुशी कपूर और जानवी कपूर की जमकर प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।