ऑटोमोबाइल कंपनी में बात जब सबसे दमदार कंपनियों की आती है तो लोग इसमें सबसे पहले Mahindra Motors का नाम लेते नजर आते हैं। Mahindra एक ऐसी ऑटोमोबाइल कंपनी है जिसने इस साल लगातार शानदार गाड़ियों का निर्माण किया है।
यही वजह रही है कि लोग Mahindra की गाड़ियों पर खूब भरोसा करते नजर आते हैं पिछले 2 साल में Mahindra अपनी Thar और स्कॉर्पियो की वजह से लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रही है और हाल ही में Mahindra की तरफ से इस बात का ऐलान हो चुका है की बहुत जल्द वह अपनी नई Thar लॉन्च करने जा रहा है।
जिस किसी ने भी Mahindra Motors की तरफ से इस ऐलान को सुना है तब सभी लोग खुशी से झूम उठे हैं। आइए आपको बताते हैं Mahindra Motors की नई थार में आपको क्या विशेषताएं मिलने जा रही है जिसकी वजह से सभी लोग इसके दीवाने हो चुके हैं और इसके सड़को पर आने का इंतजार करने लगे हैं।
Mahindra Motors की नई Thar में मिलेगी आपको यह विशेषताएं, सड़कों पर आने वाली है इस तारीख को यह गाड़ी
Mahindra मोटर की Thar फोर व्हील ड्राइव के साथ लांच होने वाली एक ताकतवर गाड़ी थी लेकिन अब इस गाड़ी का नया वर्जन Mahindra लेकर आने वाली है जो टू व्हील ड्राइव के साथ में होगी इसका फ्रंट फेस बिल्कुल पुरानी Mahindra की तरह ही होगा लेकिन इसकी लंबाई उससे काफी कम होने जा रही है।
यह गाड़ी टू व्हील ड्राइव के साथ में आएगी और कंपनी में खुद इस बात की जानकारी दी है कि यह भारतीय बाजार में 9 जनवरी को लॉन्च हो सकती है। नए साल के मौके पर आप भी अगर Thar को अपना बनाना चाहते हैं तब आपके लिए यह सुनहरा मौका है यही नहीं कंपनी इसे दो नए रंगों में पेश करने जा रही है। आइए आपको बताते हैं इस गाड़ी की कीमत कितनी कम होने जा रही है जिसकी वजह से सभी लोग इसके दीवाने हो चुके हैं।
Mahindra Motors की नई Thar की कीमत होने जा रही है सिर्फ इतनी, नए साल के मौके पर नहीं चुके यह शानदार मौका
Mahindra Motors की नई Thar के ऐलान के बारे में जिस किसी ने भी सुना है तब सभी इसके दीवाने हो चुके हैं हर कोई बड़ी बेसब्री के साथ इस गाड़ी का इंतजार करने लगा है। यह गाड़ी 9 जनवरी को भारतीय बाजार में आ जाएगी और अभी से ही लोग इसके लिए एडवांस बुकिंग करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं Mahindra ने इस बात की सुविधा भी दी है कि आप इस गाड़ी को आसान किस्त में ले सकते हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत मात्र ₹300000 बताई जा रही है।
₹300000 के डाउन पेमेंट को करने के बाद आप इसकी बची हुई धनराशि को आसान किस्त में चुका सकते हैं जिस किसी ने भी Mahindra की आने वाली Thar की कीमत के बारे में सुना है तब सभी इसके दीवाने हो चुके हैं और बड़े ही बेसब्री के साथ इसके सड़को पर आने का इंतजार करने लगे हैं क्योंकि वाकई में यह गाड़ी कई लोगों का ख्वाब है।