मेस्सी फुटबॉल जगत में बहुत ज्यादा चर्चित खिलाडी है, उनके बहुत ज्यादा की तादाद में फैंस हैं। मेस्सी अर्जेंटीना के कप्तान हैं , जिन्होंने पेनल्टी से गोल किया और क्रोएशिया के खिलाफ जूलियन अल्वारेज़ द्वारा बनाए गए अन्य दो गोलों में समान रूप से महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई और अपने देश को फाइनल में पहुंचा दिया है। मेस्सी ने कतर के लुसैल स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ के लिए एक शो रखा, जिसे कई लोगों ने हाल के दिनों में अपना सर्वश्रेष्ठ बताया। यह मेस्सी के पास विश्व कप उठाने का यह आखिरी मौका होगा। उनका 2014 का वर्ल्ड कप जोकि ब्राजील में था उसमें जर्मनी से हारने के बाद उनका सफर उपविजेता के रूप समाप्त हुआ था। आइये जानते है की क्या वजह है की ये मेस्सी का वर्ल्ड कप उठाने का आखरी मौका है।
मेस्सी है लोकप्रिय खिलाडी
फुटबॉल पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है, इस खेल को बहुत सारे देश खेलते हैं। उनमे से एक देश है अर्जेंटीना, साउथ अमेरिका का एक देश जहां पर बड़े बड़े फुटबॉलर्स पैदा हुए है। उनमे से एक खिलाडी है लिओनेल मेस्सी जो की आज की तारिख में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा चहिते फुटबॉलर हैं। मेस्सी का खेल खेलने का अंदाज़ ही कुछ ऐसा है की आप भी अगर एक बार उन्हें खेलता हुए देख ले , तो अपने आप को उनकी तारीफों के पुल बांधने से नहीं रोक पाएंगे। जब भी गेंद उनके पास होती है तो विपक्षी टीम हर संभव प्रयास करती है की जल्दी से जल्दी गेंद उनसे छीन ली जाए, अन्यथा वह गोल मार ही देंगे।
क़तर में हो रहा है विश्व कप
फ़ीफ़ा विश्व कप मौजुदा समय में क़तर में खेला जा रहा है और इसमें कई टीमों ने पार्टिसिपेट किया था, उसमे से रोनाल्डो की पुर्तगाल भी थी। कहा जाता है की ये रोनाल्डो का आखरी वर्ल्ड कप था। यह वर्ल्ड कप अपने अंतिम चरण में आ चूका है, फ्रांस और अर्जेंटीना के बिच फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा , फ्रांस की टीम 2018 में भी वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है। पिछली बार के विजेता से इस बार भिड़ेगी अर्जेंटीना की टीम। मेस्सी की अगुआई में अर्जेंटीना के पास ये स्वर्णिम अवसर है की वह भी इस ख़िताब को जीत जाए।
आपको बता दें की ये विश्व कप मेस्सी के लिए भी आखरी विश्व कप है मैसी ने कहा, “मैं इसे हासिल करने में सक्षम होने के लिए बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं, फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी विश्व कप यात्रा समाप्त कर रहा हूं।” साथ ही साथ मेस्सी ने कहा की, “अभी अगले वर्ल्ड कप मैं काफी समय बाकि है , और मुझे नहीं लगता की में और ज्यादा खेल पाउँगा। और इस तरह फाइनल खेल कर सन्यास लेना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसे पाकर में बहुत खुश हूँ।” मेस्सी के इस बयान से साफ़ जाहिर होता है की वो विश्व कप के बाद सन्यास लेने वाले हैं।