बॉलीवुड एक ऐसी चमक वाली दुनिया है जिसमें प्रवेश करने के बाद व्यक्ति की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है इस फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी नामी चेहरे भी बने हैं जो लंबे संघर्षों के बाद ऊंचाई पर पहुंचे हैं और कुछ उन्ही नामी सितारों में मोहन जोशी का नाम शामिल होता है आपको बता दे की 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की लगभग हर दूसरी फिल्म में मोहन जोशी विलेन के किरदार में नजर आते थे जहां पर उनके आते ही दर्शकों की हालत खराब हो जाती थी क्योंकि वह बहुत ही शानदार अभिनय का जलवा दिखाते थे।
मोहन जोशी के बारे में आपको बता दे की उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ था और उनके पिता आर्मी में थे जिसकी वजह से ही वह अपने पूरे परिवार के साथ पुणे में रहने लगे। मोहन जोशी ने अपनी पूरी पढ़ाई पुणे से ही की थी और कॉलेज की दिनों में ही उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया था। आइए आपको बताते हैं उसके बाद कैसे उनकी ऐसी नौबत हो गई कि उन्हें ट्रक चलाना पड़ा।
मोहन जोशी को खुद से चलाना पड़ा था ट्रक, 9 साल तक किया था उन्होंने यह काम
मोहन जोशी ने जब थिएटर में काम किया उसके बाद उन्होंने कई नाटक और सीरियल में अपने अभिनय का जलवा दिखाया हालांकि इस काम में उनका मन नहीं लगा और फिर उन्होंने अपनी एक ट्रांसपोर्ट कंपनी खोली।
हालांकि इस कंपनी में घाटा लगने की वजह से उन्होंने खुद से ही ट्रक को चलाना शुरु कर दिया पैसों की कमी होने की वजह से वह खुद ही ट्रक चलाने लगे और उन्होंने 9 सालों तक इस ट्रक को चलाया।
लेकिन ट्रक चलाने के दौरान ही उनके साथ ऐसी बात हो गई कि फिर उन्होंने ट्रक चलाना छोड़कर फिर से मुंबई की तरफ रुख किया। आइए आपको बताते हैं मुंबई जाने के बाद कैसे इस अभिनेता की किस्मत पूरी तरह से बदल गई।
मोहन जोशी ने 300 से भी अधिक फिल्मों में किया है काम, खलनायक की भूमिका में करते थे लोग खूब पसंद
मोहन जोशी ने जब ट्रक चलाना छोड़ दिया उसके बाद उन्होंने वापस मुंबई जाने का फैसला किया मुंबई में काफी दिनों तक मेहनत करने के बाद उन्हें एक छोटे से फिल्म में किरदार निभाने का मौका मिला। मोहन जोशी ने हंसी खुशी उस काम को स्वीकार कर लिया और थिएटर में उन्होंने जो भी ज्ञान पाया था उन सबको अपने किरदार में झोंक दिया।
उनके अभिनय क्षमता पर कई बड़े निर्देशकों की नजर गई और तब उन्हें बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म मिली। देखते ही देखते मोहन जोशी कम समय में इन लोगों के पसंदीदा अभिनेता बन गए और इस अभिनेता ने अपनी दमदार आवाज की बदौलत लोगों के दिलों पर कई दशक तक राज किया।
बाप सेर तो बेटा सवा सेर, दोनों ने मिल हिला डाला बॉलीवुड, पहचाना क्या?
आज भी मोहन जोशी का नाम जब इंडस्ट्री में लिया जाता है तब सबका यही कहना होता है कि वह अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार की फेहरिस्त में शामिल होते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी जो छवि बॉलीवुड में बनाई है उसे बदल पाना आज भी बहुत मुश्किल है और लोग उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े खलनायक के रूप में ही जानते हैं।