मुकेश अंबानी आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक है। हाल ही में बड़े ही शानदार अंदाज में इस दिग्गज उद्योगपति के संपत्ति की सूची सबके सामने आ गई है।
वैसे तो सब को लगता है जैसे मुकेश अंबानी के पास एंटीलिया ही सबसे बड़ी संपत्ति है लेकिन आपको बता दे की एंटीलिया की तरह ही कई ऐसे आलीशान बंगले मुकेश अंबानी के पास विदेश में मौजूद है जिसकी बराबरी दुनिया में कोई और नहीं कर सकता।
आइए आपको बताते हैं मुकेश अंबानी के पास एंटीलिया के अलावे और कौन सी आलीशान संपत्ति है जिसकी वजह से सभी लोग उन्हें सबसे अमीर उद्योगपति कहते नजर आ रहे है।
पुश्तैनी संपत्ति
मुकेश अंबानी के पास सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि गुजरात में भी एक पुश्तैनी संपत्ति है आपको बता दे कि मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने इसे खरीदा था और वर्तमान में इसकी कीमत 200 करोड रुपए से भी ज्यादा है वर्तमान में मुकेश अंबानी का यह बंगला एक स्मारक के रूप में पहचाना जाता है जिसे दूरदराज से देखने के लिए लोग आते रहते हैं।
Stoke Park
मुकेश अंबानी के पास अमेरिका के सबसे पॉश इलाके में स्टोक पार्क नाम का शानदार होटल है इस आलीशान बंगले को मुकेश अंबानी ने पिछले साल अपना बनाया था और इसे अपना बनाने के लिए उन्होंने 529 करोड रुपए खर्च कर दिए थे। लगभग 108 कमरे वाले इस होटल में मुकेश अंबानी छुट्टियों के सिलसिले में जाते हैं और अक्सर वह यहां पर समय बिताते नजर आते हैं।
Palm Villa
मुकेश अंबानी के पास सिर्फ भारत और अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुबई में भी एक आलीशान बंगला है पिछले साल मुकेश अंबानी ने अपने छोटे लाडले को तोहफे में देने के लिए लगभग 650 करोड रुपए के पाल्म विला को अपना बनाया था। यह विला आरएल द्वीप के बीच में बसा है जो बेहद खूबसूरत है और जिस किसी ने भी इस खूबसूरत बंगले को देखा है तब सभी लोग इसकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। हर किसी का यही कहना है कि 650 करोड रुपए के आलीशान बंगले को सिर्फ मुकेश अंबानी ही खरीद सकते है।
Mandarin Oriental
मुकेश अंबानी के पास न्यूयॉर्क में ओरिएंटल होटल भी है जिसमें 248 कमरे हैं। इस खूबसूरत बंगले को मुकेश अंबानी ने नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीदा था। इस आलीशान बंगले के ऊपर मुकेश अंबानी ने 98 मिलियन की नीलामी लगा दी थी। यह न्यूयॉर्क के सबसे महंगे होटलों में से एक है और जिस किसी ने भी इस खूबसूरत होटल को देखा है तब सभी का यही कहना है कि मुकेश अंबानी को शुरुआत से ही यह होटल बहुत पसंद था जिसकी वजह से ही उन्होंने इसे अपना बनाया था।
Seawind
मुंबई में समुद्र के किनारे मुकेश अंबानी का एक और अपार्टमेंट है जिसमें 17 फ्लोर है। इस अपार्टमेंट को सी विंड फ्लोर के नाम से पहचाना जाता है और इसकी कीमत भी तकरीबन 200 करोड रुपए बताई जाती है। यह आलीशान बंगला बीते दिनों तब चर्चाओं में आया था जब मुकेश अंबानी ने इसे अपने एक कर्मचारी को तोहफे के रूप में दिया था।