नवदीप सैनी भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों में से एक है जो अपनी तेज रफ्तार के लिए पहचाने जाते हैं साल 2019 में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया था और अपने पहले ही मुकाबले में इस गेंदबाज ने दो विकेट अपने नाम पर किए थे। हालांकि भारतीय टीम में खेलने से पहले नवदीप को असली पहचान तब मिली थी जब वह आरसीबी की तरफ से विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हुए नजर आते थे।
नवदीप सैनी की सबसे खास बात यह रही है कि वह हमेशा ही 140 से अधिक की गति से गेंदबाजी करते नजर आते हैं जिसकी वजह से ही वह भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं।
हाल फिलहाल में अब यह खिलाड़ी लोगों के बीच अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में आ गया है। आइए आपको बताते हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर आखिर उनकी कौन सी तस्वीर सबके सामने आई है जिसे देखकर सभी लोग उन्हें बधाई संदेश देते नजर आ रहे हैं।
नवदीप सैनी ने धूमधाम के साथ की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
नवदीप सैनी भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं भले ही विश्व कप 2023 में उन्हें जगह नहीं मिली हो लेकिन उसके बाद भी यह खिलाड़ी लोगों के बीच अब अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में आ गया है। दरअसल बीते दिनों ही नवदीप सैनी ने अपनी लंबे समय से रह चुकी प्रेमिका स्वाति अस्थाना के साथ में धूमधाम के साथ शादी कर ली है।
आपको बता दे कि जब नवदीप ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत नहीं की थी उसी समय से स्वाति के साथ वह रिश्ते में थे और इन दोनों के रिश्ते को तकरीबन 10 साल से अधिक का समय हो चुका था। आइए आपको बताते हैं कैसे बड़े शानदार अंदाज में इस तेज गेंदबाज ने अपनी प्रेमिका के साथ में शादी की है जिसकी तस्वीर लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
नवदीप और स्वाति की जोड़ी नजर आ रही थी बेहद खूबसूरत, दे रहे हैं सभी लोग जमकर बधाई
नवदीप सैनी और उनकी पत्नी स्वाति को जिस किसी ने भी दूल्हा और दुल्हन के जोड़े में देखा है तब सभी लोग इन दोनों सितारों को जमकर बधाई संदेश देते नजर आ रहे हैं कई मौकों पर स्वाति नवदीप सैनी का समर्थन करने क्रिकेट के मैदान में भी पहुंच चुकी है। जिस किसी ने भी इन दोनों की खूबसूरत जोड़ी को देखा है तब सबका यही कहना है यह दोनों एक दूसरे के साथ बहुत प्यारे नजर आ रहे हैं।
7 फेरे लेने के बाद नवदीप सैनी ने अपने चाहने वालों के साथ इस प्यारी सी तस्वीर को साझा किया है सफेद शेरवानी में नवदीप सैनी काफी शानदार नजर आ रहे थे वही सफेद लहंगे में उनकी पत्नी भी किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही थी। हर कोई इन दोनों की इस प्यारी सी तस्वीर को देखकर उन्हें बधाई संदेश देता नजर आ रहा था और यह कहता नजर आ रहा था कि भगवान इन दोनों की जोड़ी हमेशा ऐसे ही सलामत रखे।