इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की तरफ पिछले कुछ समय में लोगों का रुख सबसे ज्यादा गया है साल 2023 में पेट्रोल की गाड़ियों से ज्यादा लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों पर अपना भरोसा दिखाया है। हाल ही में कुछ समय पहले Ather अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की वजह से खूब चर्चाओं में थी।
Ather ने अपनी 450 एक्स को भारतीय बाजार में उतारा था जिसे ग्राहकों ने खूब प्यार दिया था अब इसी गाड़ी के ऊपर Ather इतनी भारी छूट देने जा रहा है जिसे सुनकर किसी को अपने कानों पर यकीन नहीं आ रहा है। आपको बता दे की कंपनियां लगातार शानदार डिस्काउंट के साथ अपनी गाड़ियों को बेच रही है और अब Ather ने दिसंबर सेल में अपनी इसी गाड़ी की कीमत में भारी कमी कर दी है।
लंबे समय से लोग इस गाड़ी को अपना बनाना चाह रहे थे। आइए आपको बताते हैं Ather की खूबसूरत स्कूटर में आपको क्या विशेषताएं मिलती है जिसकी वजह से सभी लोग इसकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं और इसे अपना बना रहे हैं।
Ather की इस खूबसूरत इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को बना सकेंगे अब आप अपना, कीमत है सिर्फ इतनी
Ather की 450x Apex इस साल बड़े ही शानदार अंदाज में लॉन्च हुई थी। इस खूबसूरत स्कूटर में दमदार बैटरी क्षमता थी जिसकी वजह से आप सिंगल चार्ज में इस स्कूटर को लगभग 200 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते थे सिर्फ यही नहीं इस स्कूटर को चार्ज करने में भी सिर्फ 5 घंटे का समय लगता था जिसकी वजह से ही सभी लोग इसकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे थे।
इन विशेषताओं के साथ इस स्कूटर में आपको एंटी थेफ्ट अलार्म, बेहतरीन बूट स्पेस और कंफर्टेबल सीट का विकल्प भी मिल रहा था इन विशेषताओं की वजह से लोग इस गाड़ी को ओला की कंपनी से ज्यादा बेहतर कहते नजर आ रहे थे। आइए आपको बताते हैं इस गाड़ी की कीमतों पर कैसे अब आपको 24000 की भारी छूट मिलने लगी है।
Ather की 450x Apex पर इस तरह से पा सकते हैं 24000 की बड़ी छूट, करना होगा बस यह काम
Ather की 450x को जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग इसकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे थे हाल ही में कंपनी ने इस बात का दावा कर दिया है कि दिसंबर सेल में जो भी इस गाड़ी को अपना बनाएगा उसे ₹24000 का बड़ा डिस्काउंट मिलेगा।
दरअसल सबसे पहले तो जो इस गाड़ी को अपना बनाएगा उसे ₹6500 का इंस्टेंट कैश बोनस मिलेगा सिर्फ यही नहीं इसके बाद आपको₹1500 का कॉर्पोरेट बोनस भी कंपनी इस गाड़ी के साथ देती नजर आ रही है।
बैटरी क्षमता के लिए भी कंपनी ने गारंटी पॉलिसी निकली है और ₹7000 के बैटरी प्रोटेक्ट को खरीदने के बाद आप 5 सालों तक बेहद आसानी से इस गाड़ी को चला सकेंगे और कंपनी बैटरी पर वारंटी भी देगी।
जिस किसी ने भी इन सभी विशेषताओं को देखा है तब सभी लोग Ather की खूबसूरत गाड़ी को अपना बनाने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं हर किसी का इस मौके पर यही कहना है दिसंबर सेल में इस गाड़ी को अपना बना लेना ही सबसे समझदारी का काम है।