नए साल के आगमन में अब बस कुछ दिन हीं शेष रह गए हैं साल 2023 अनगिनत यादों के साथ विदा होने वाला है और अब 2024 का प्रारंभ होने वाला है ऐसे में अगर आप भी साल 2024 की शुरुआत को यादगार करना चाहते हैं तब हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत जगह का नाम बताएंगे जहां पर घूमने के बाद आप अपने साल की शुरुआत शानदार अंदाज में कर सकते हैं।
नए साल के मौके पर हर कोई नई जगह पर जाकर नई चीजों को देखना चाहता है और ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कम बजट में ही कुछ ऐसे खास जगह के बारे में जो आपके नए साल को यादगार बना देगा और आपके साल की शुरुआत बहुत शानदार होगी। आइए आपको बताते हैं कुछ खास जगह के बारे में जहां घूमने के बाद आप अपने नए साल की शुरुआत शानदार अंदाज में कर सकते हैं।
नए साल के मौके पर माउंट आबू है घूमने के लिए सबसे खास जगह, अद्भुत नजारा देखकर खुश हो जाएगा दिल
नए साल के मौके पर अगर आप भी किसी खास जगह पर जाना चाहते हैं तो आप माउंट आबू जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं माउंट आबू दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है और ऐसे में आप जहा कही भी रहते हो वहां से सबसे पहले दिल्ली पहुंच जाए।
आपको बता दे की विंटर फेस्टिवल के दौरान माउंट आबू बहुत खूबसूरत हो जाता है जहां पर उत्सव मनाया जाता है यहां पर रंगीन रातों के साथ सांस्कृतिक नृत्य और संगीत कार्यक्रम प्रतियोगिता आपको देखने को मिलेगी जो आपके नए साल को यादगार बना देगी।
इस जगह पर आपको घूमर और सूफी कथक कैसे लोक नृत्य, कविता पाठ और पतंगबाजी जैसी गतिविधियां भी देखने को मिलेगी जिसका मजा आप शानदार तरीके से ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं माउंट आबू जाने के लिए आपको क्या करना होगा और यहां पर और कौन सी विशेषताएं आपको मिलेगी।
माउंट आबू के इस खूबसूरत झील को देखकर करें अपने नए साल की शुरुआत, जाने के लिए करना होगा यह काम
माउंट आबू में अगर आप नए साल के मौके पर जाते हैं तब आप यहां पर दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील और पीस पार्क में घूम सकते हैं इसके अलावा इस शहर में और कई खूबसूरत स्थान है जहां पर आप खरीदारी भी कर सकते हैं और खाने पीने की भी कई सस्ती चीज़ यहां पर उपलब्ध है सूर्यास्त के समय यहां पर नक्की झील का नजारा कुछ अलग ही हो जाता है। अगर आपको नई दिल्ली से माउंट आबू पहुंचना है तो उसके लिए आप उदयपुर के लिए ट्रेन ले और फिर माउंट आबू के लिए।
दिल्ली से सिर्फ 5 से 6 घंटे में आप माउंट आबू पहुंच जाएंगे यही नहीं अगर आप दो लोग एक साथ जा रहे हैं तब इस दौरान ₹20000 के बजट में आप आसानी से यहां पर 3 दिन की सैर कर सकते हैं क्योंकि यहां के होटल के रूम भी काफी सस्ते हैं और यह काफी बजट में फिट होता है जिसकी वजह से ही अगर आप साल 2024 की यादगार शुरुआत करना चाहते हैं तो माउंट आबू में घूमने का प्लान जरूर बनाएं।