मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी की हर अदा निराली होती है वह जब भी कोई कदम उठाती है तब उसके पीछे की एक बड़ी वजह होती है। हाल फिलहाल में अब नीता अंबानी के नाम की चर्चा तब होने लगी है जब लोगों को उनकी दिनचर्या के बारे में कुछ नई जानकारियां मिली है
दरअसल नीता अंबानी के बारे में यह नई जानकारी सामने आई है कि वह पानी पीने के लिए किसी साधारण पानी का नहीं बल्कि कुछ अलग किस्म के पानी का इस्तेमाल करती है सिर्फ यही नहीं वह किसी आम गिलास में पानी भी नहीं पीती है बल्कि उसके लिए भी उन्होंने एक ऐसा बोतल बनवा रखा है जो एक नायाब बोतल है और इस दुनिया में बहुत कम लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
आइए आपको बताते हैं मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी कैसे हाल ही में लोगों के बीच अपनी अपनी पानी वजह से चर्चाओं में आ गई है जिसके बारे में जानकर सभी लोग आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं।
नीता अंबानी करती है ब्लैक वाटर का सेवन, इस देश से मंगवाया जाता है यह पानी
मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी वैसे तो अपने परिधान की वजह से चर्चा में रहती है लेकिन हाल फिलहाल में वह अपने पीने वाले पानी की वजह से चर्चाओं में है। आपको बता दे की नीता अंबानी जिस खास पानी का सेवन करती है उसका नाम ब्लैक वाटर है और यह फ्रांस से मंगवाया जाता है।
इस पानी की 1 लीटर कीमत ₹4000 बताई जाती है बात करें इस खास पानी के संग्रहण की तो नीता अंबानी ने इसके लिए भी एक खास बोतल तैयार करवा रखा है जिसे फर्नांडो अल्तमिरानों ने बनाया है और वह हमेशा ही नायाब चीजों को बनाने के लिए पहचाने जाते हैं। आइए आपको बताते हैं नीता अंबानी के इस खास बोतल की कीमत क्या है और इसका नाम क्या है।
नीता अंबानी बस इसी खास बोतल में पीती है अपना पानी, कीमत जानकार लोग कर रहे हैं आश्चर्य
नीता अंबानी पिछले कुछ समय में अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी आलीशान जिंदगी की वजह से भी चर्चाओं में आ गई है। आपको बता दे की नीता अंबानी अपने पानी पीने के लिए जिस खास होटल का इस्तेमाल करती है वह भी बेहद नायाब है इस खास बोतल के नाम के बारे में आपको बता दे कि इसे पूरी दुनिया में Acqua Di Cristallo Modigliani के नाम से पुकारा जाता है और इसे तैयार करते समय इसमें सोने की भस्म को मिलाया जाता है जिससे यह पानी को अपने अंदर पूरी तरह से शुद्ध रखता है।
बात करें इस बोतल के कीमत की तो नीता अंबानी अपने साथ में जिस पानी बोतल को रखती है वह 750 मिली लीटर की स्टोरेज का होता है और सिर्फ इसकी कीमत ही 66 लाख रुपए बताई जा रही है। जिस किसी ने भी इस छोटे से बोतल की इतनी महंगी कीमत को जाना है तो सबका यही कहना है कि दुनिया में इतना महंगा पानी सिर्फ नीता अंबानी ही पी सकती है और ऐसा कह कर लोग उनकी आलीशान जिंदगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।