मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी अक्सर अपने महंगे परिधान की वजह से चर्चाओं में रहती है। हर किसी का यही कहना होता है कि वह काफी महंगे परिधान पहनना पसंद करती है और इसकी कीमत करोड़ों रुपए तक चली जाती है लेकिन आपको बता दे कि सिर्फ परिधान के मामले में ही नहीं बल्कि और भी कई ऐसी बातें हैं जो नीता अंबानी को दूसरी महिलाओं से कहीं ज्यादा खास बनाती है। कुछ ऐसी ही बात उनकी खूबसूरत सैंडल की भी है।
आपको बता दे की नीता अंबानी सिर्फ परिधान ही नहीं बल्कि जो सैंडल पहनती है उसकी कीमत भी काफी महंगी होती है और हाल ही में इसकी विशेषताएं सबके सामने आ चुकी है। वैसे तो नीता अंबानी की हर अदा निराली होती है लेकिन उनकी सैंडल की खासियत के बारे में जानकार लोगों को यकीन नहीं आ रहा है।
आइए आपको बताते हैं नीता अंबानी के पास किन विशेषताओं वाली सैंडल होती है जिसकी वजह से यह बेहद खास है और इसकी कीमत भी करोड़ों रुपए तक पहुंच जाती है।
नीता अंबानी पहनती है यह खास कंपनी के सैंडल, लगे होते हैं इस सैंडल में हीरे
मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी सिर्फ परिधान ही नहीं बल्कि सैंडल भी अलग-अलग डिजाइन के पहनती है। आपको बता दे कि जिस तरह से वह एक बार पहने गए परिधान को दोबारा नहीं पहनती ठीक उसी तरह से वह अपने सैंडल को भी दोबारा नहीं पहनती।
उनके वार्डरोब में हजारों सैंडल का कलेक्शन है जो उनके परिधान से मिलता जुलता रहता है और वह एक बार उस सैंडल को पहनने के बाद दोबारा उसकी तरफ देखती भी नहीं है।
बात करें उनके पसंदीदा ब्रांड की तो वह गार्सिया, पेलमोडा, मार्लिन, पेड्रो जैसी नामी कंपनी के फुटवियर को पहनना पसंद करती है सिर्फ यही नहीं इन नामी कंपनियों के अलावा वह कस्टमाइज सैंडल का भी इस्तेमाल करती है जिसमें वह करोड़ों रुपए खर्च कर देती है। आइए आपको बताते हैं नीता अंबानी के सैंडलों की ऐसी क्या विशेषताएं होती है जिसकी वजह से इसकी कीमत करोड़ों रुपए तक पहुंच जाती है।
नीता अंबानी पहनती है हीरे लगे हुए सैंडल, इस वजह से कीमत हो जाती है करोड़ों रुपए
नीता अंबानी के खूबसूरत सैंडल कलेक्शन के ऊपर जिस किसी की भी नजर गई है तब सभी लोग इसकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि महंगे ब्रांड के अलावा नीता अंबानी अपने लिए खास सैंडल तैयार करवाती है जो काफी हाई हील का होता है।
यह सैंडल नीता अंबानी को सबसे ज्यादा पसंद होता है और आपको बता दे कि वह इस सैंडल के हिल में हीरे भी लगवा चुकी है जिसकी वजह से ही उनके एक सैंडल की कीमत करोड़ों रुपए तक पहुंच जाती है।
किसी भी खास महफिल में जाने के लिए नीता अंबानी अपने कस्टमाइज सैंडल का इस्तेमाल करती है जिसे बनने में तकरीबन 2 महीने का समय लगता है। जिस किसी ने भी नीता अंबानी के सैंडल की इन विशेषताओं के बारे में जाना है तब सभी लोग उनके आलीशान जिंदगी की तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी बराबरी वाकई में भारत में कोई और नहीं कर सकता।