मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है 60 वर्ष की उम्र में भी नीता अंबानी अपनी खूबसूरती और अपने परिधान की वजह से चर्चाओं में रहती है यह साल नीता अंबानी के लिए कई मायनों में बेहद खास रहा है क्योंकि व्यवसाय में उन्हें खूब सफलता मिली है और अपनी आलीशान जिंदगी में भी उन्होंने बढ़ोतरी की है।
हाल ही में अब नीता अंबानी की दिनचर्या के बारे में लोगों को जानकारी मिली है कि कैसे आंख खुलते ही उनके आलीशान जिंदगी शुरू होती है जिसकी शुरुआत एक चाय के साथ होती है और उसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि लोगों को इसे सुनकर यकीन नहीं आ रहा है। आइए आपको बताते हैं नीता अंबानी आखिर किस तरह से अपने दिन की शुरुआत महंगी चाय से करती है जिसे जानने के बाद सभी लोग उनकी आलीशान जिंदगी की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
नीता अंबानी उठकर पीती है सोने की कप में चाय, जापान से मंगवाया जाता है यह खास कप
नीता अंबानी आम व्यक्ति की तरह ही अपने दिन की शुरुआत एक कप चाय के साथ करती है लेकिन नीता अंबानी की हर अदा निराली होती है और यह बात सभी जानते हैं। नीता अंबानी जिस कप में चाय पीती है वह पूरी तरह से सोने की बनी होती है।
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि नीता अंबानी सिर्फ चाय ही नहीं बल्कि अपनी पानी को भी जिस बोतल में रखकर पीती है उसमें सोने का भस्म मिला होता है जिसका नाम Acqua Di Cristallo Modigliani है।
आपको बता दे की नीता अंबानी की चाय का कप खास तौर पर जापान से मंगवाया जाता है और यह कप क्रॉकरी कंपनी नोरिटेक द्वारा बनाई जाती है। यह जापान की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है। आइए आपको बताते हैं इस कप की कीमत कितनी है जिसे जानने के बाद सभी लोग आश्चर्य कर रहे हैं।
नीता अंबानी की चाय के कप की कीमत होती है इतनी ज्यादा, कर रहे हैं सभी लोग जानकर आश्चर्य
नीता अंबानी की आलीशान जिंदगी की जानकारी किसी से छुपी नहीं है हर किसी का यही कहना होता है कि उन्हें महंगे कपड़े पहनने का बहुत शौक है लेकिन बहुत कम लोगों को ही जानकारी है कि आंख खुलते ही नीता अंबानी सोने के कप में चाय पीती है। पिछले 15 सालों से नीता अंबानी लगातार इसी खास कंपनी के कप में चाय पीती है और इसमें चाय का स्वाद भी कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है।
आपको बता दे की नीता अंबानी चाय को अपने जिस कप में पीती है उस कप का पूरा सेट तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए में आता है। वह भारत में एकमात्र महिला है जो इस खास कप में चाय पीती है।
अगर उनके एक कप की बात करें तो पूरे सेट के हिसाब से उनके एक कप की कीमत ₹300000 है यही वजह है कि हर किसी का यह कहना है कि नीता अंबानी आंख खुलते ही ₹3 लाख के चाय से अपने दिन की शुरुआत करती है जिससे साफ पता चलता है कि उनकी आलीशान जिंदगी किस तरह की है और ऐसा जानकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।