दोपहिया वाहनों में बात जब सबसे बेहतरीन कंपनी की आती है तब लोग हीरो और होंडा का नाम लेते हैं लेकिन वही जब इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में बेहतरीन स्कूटर के निर्माण की बात आती है तब लोग आंख बंद करके OLA पर भरोसा दिखाते नजर आते हैं।
OLA एक ऐसी कंपनी रही है जिसने एक साथ कई दमदार गाड़ियों का निर्माण इस साल किया है पिछले ही महीने OLA ने एक साथ पांच दमदार गाड़ियों को लांच किया था। आइए आपको बताते हैं इन गाड़ियों की क्या विशेषताएं हैं और कैसे इसकी बदौलत OLA नंबर एक मोटर कंपनी बन चुकी है।
Ola S1x
OLA ने इस साल जो एक साथ पांच गाड़ियों को लांच किया था उसमें उसकी सबसे सफल गाड़ी s1 एक्स रही है यह गाड़ी बहुत ही मजबूत फाइबर से बनी हुई है और इसकी खासियत के बारे में बता दे की एक बार चार्ज करने पर इस गाड़ी को आप 150 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। इस गाड़ी की टॉप स्पीड के बारे में आपको बता दे कि इसमें आपको 110 की टॉप स्पीड मिलेगी।
बेहतरीन रफ्तार और रेंज क्षमता की वजह से ही यह गाड़ी इस साल लोगों की पसंदीदा गाड़ी बनती जा रही है। अपनी इसी मॉडल को OLA ने तीन वेरिएंट में निकाला है और तीनों ही वेरिएंट एक से बढ़कर एक है जिसकी वजह से ही लोग s1x मॉडल को इस साल की सबसे बेहतरीन गाड़ी कहते नजर आ रहे हैं।
पहले स्कूटर में जहां आपको 2 किलो वाट की बैटरी मिलती है वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 3 किलोवाट और आखिरी वेरिएंट में 4 किलो वाट की बैटरी मिलती है जिसकी वजह से यह तीनों ही गाड़ियां इस साल बिक्री के मामले में टॉप पर रही है।
OLA S1 Second Generation
OLA की s1 एक्स के बाद बात करें सबसे बेहतरीन गाड़ी की तो इसकी s1 सेकंड जेनरेशन भी सड़को पर राज करती नजर आ रही है इस गाड़ी में आपको 3 वाट की दमदार बैटरी क्षमता मिलती है जिसे आप सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं इस खूबसूरत गाड़ी में आपको ब्लूटूथ मोबाइल चार्जिंग और बेहतरीन बूट स्टोरेज क्षमता मिलती है जिसकी वजह से यह गाड़ी बेहद प्रीमियम है। यही नहीं इस गाड़ी की कीमत मात्र ₹90000 है जिसकी वजह से लोग इसे इस साल की कम बजट की सबसे बेहतरीन गाड़ी कहते नजर आ रहे हैं।
OLA S1 Pro
OLA की इस साल की सबसे प्रीमियम गाड़ियों में से एक s1 प्रो भी लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है बात करें इस गाड़ी की माइलेज क्षमता की तो यह गाड़ी सिंगल चार्ज में आपको 190 किलोमीटर की रेंज देती है। सिर्फ यही नहीं टॉप स्पीड के मामले में भी यह गाड़ी किसी से कम नहीं है यह खूबसूरत गाड़ी 120 किलोमीटर की रफ्तार पर चल सकती है जिसकी वजह से लोग इसकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इन विशेषताओं के बाद OLA ने इस गाड़ी की कीमत भी बेहद कम रखी है। दरअसल इस खूबसूरत गाड़ी को आप सिर्फ 1.10 लाख में अपना बना सकते हैं जो इसे बेहद खास बना रही है और सभी लोग इसे अपना बनाते नजर आ रहे हैं।