इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की डिमांड पिछले कुछ समय में भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा बढ़ी है यही वजह रही है कि कुछ नई कंपनियां भी सबके सामने आई है जिन्होंने कम कीमत में दमदार गाड़ियों का निर्माण करके लोगों के दिलों को जीता है। कुछ उन्ही कंपनियों में OLA Motors का नाम शामिल होता है जो लगातार शानदार गाड़ियों का निर्माण करके लोगों के दिलों को जीत रही है।
अगर आप साल 2024 की शुरुआत में अपने लिए किसी दमदार गाड़ी को ढूंढ रहे हैं तब ऐसे में OLA आपकी इस तलाश को पूरा कर सकता है। OLA कि s1 Air बड़े ही शानदार अंदाज में भारतीय बाजार में आ चुकी है और इसकी कीमत इतनी कम है कि लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं।
आइए आपको बताते हैं OLA की इस गाड़ी में आपको ऐसी कौन सी विशेषताएं मिलने जा रही है जिसकी वजह से यह गाड़ी बेहद खास है और लोग इसके ऊपर अपना दिल हार चुके हैं।
OLA Motors की s1 Air की यह विशेषताएं जीत रही है सबका दिल, बेहद खास होने जा रही है यह गाड़ी
OLA Motors की एस1 Air गाड़ी बहुत ही खूबसूरत नजर आती है। शानदार डिजाइन के साथ यह खूबसूरत गाड़ी दमदार बैटरी क्षमता के साथ में आती है जिसे आप 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के बाद यह खूबसूरत गाड़ी 190 किलोमीटर की दमदार रेंज देती है जो इसे बेहद खास बना रही है।
बेहतरीन रेंज क्षमता के अलावा इस खूबसूरत गाड़ी की अन्य विशेषताओं की बात करें तो यह गाड़ी 8.157 की पावर देता है बात करें इस गाड़ी के टॉप स्पीड कि तो यह गाड़ी 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़कों पर भाग सकती है जो इसे और भी ज्यादा शानदार बना रही है। आइए आपको बताते हैं इस गाड़ी की और भी क्या विशेषताएं हैं और इसकी कीमत कितनी कम होने जा रही है।
OLA Motors की खूबसूरत गाड़ी की कीमत होने जा रही है मात्र इतनी, बेहद शानदार है यह गाड़ी
OLA Motors की s1 Air की विशेषताओं को जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग इसके दीवाने हो चुके हैं इस गाड़ी की अन्य विशेषताओं की बात करें तो यह बड़े फ्यूल टैंक के साथ में आता है और उसके अलावा इस गाड़ी में बेहतरीन व्हीलबेस और 35 लीटर की बूट स्पेस क्षमता मिलती है।
सिर्फ यही नहीं यह गाड़ी एंटी थेफ्ट अलार्म, ब्लूटूथ, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी और ऑटोमेटिक लॉक के साथ में आता है। इन सभी एडवांस्ड फीचर्स की वजह से यह गाड़ी बेहद प्रीमियम मानी जा रही है और अब इस गाड़ी की नई कीमत भी सबके सामने आ गई है। आपको बता दे की खूबसूरत गाड़ी की शुरुआती कीमत अब मात्र ₹30000 हो गई है।
₹30000 के डाउन पेमेंट को करने के बाद आप इसकी बची हुई धनराशि को आसान किस्त में चुका सकते हैं जिसे सुनते ही अब सभी लोग दीवाने हो चुके हैं हर किसी का इस मौके पर यही कहना है कि वाकई में यह गाड़ी बेहद खास होने जा रही है और इसी वजह से लोग इसे आने वाले साल की सबसे प्रीमियम गाड़ी कह रहे हैं।