देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता कंपनी OLA साल 2023 में कई शानदार गाड़ियों का निर्माण कर चुकी है इस कंपनी के ऊपर सबकी नजर बनी रहती है क्योंकि OLA लगातार नए ऑफर से ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
साल 2023 में बात करें OLA मोटर की सबसे शानदार गाड़ियों की तो उसकी S1x ऐसी गाड़ी रही है जिसने सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है और लुक के मामले में भी यह गाड़ी बहुत ही शानदार होने जा रही है।
बात करें इस गाड़ी की विशेषताओं की तो यह OLA की सबसे प्रीमियम गाड़ियों में से एक है जिसे इसी साल सड़क पर उतारा गया था और लोगों ने इस गाड़ी को भरपूर प्यार दिया था।
आइए आपको बताते हैं OLA की इस खूबसूरत गाड़ी में आपको क्या विशेषताएं मिलने जा रही है जिसकी वजह से यह गाड़ी बेहद खास होने जा रही है और सभी लोग इसकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
OLA की S1x गाड़ी की एक खासियत है सबसे दमदार, मिल रही है अब इस गाड़ी पर भारी छूट
OLA मोटर की सबसे शानदार गाड़ियों में से S1x हाल ही में लोगों की सबसे पसंदीदा बन चुकी है आपको बता दें कि इस गाड़ी में दमदार बैटरी क्षमता मिलती है जिसे सिंगल चार्ज में आप 200 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं।
बेहतरीन रेंज क्षमता के अलावा इस गाड़ी में बेहतरीन बूट स्टोरेज क्षमता भी आपको मिलने जा रही है जो इसे बहुत खास बना रही है। बात करें इस गाड़ी की अन्य विशेषताओं की तब इसमें आपको स्पीकर का विकल्प भी मिलेगा।
उसके अलावा कंफर्टेबल सीट और एंटी थेफ्ट अलार्म भी इस गाड़ी को बहुत प्रीमियम बना रहे हैं। इस गाड़ी को OLA ने जब मार्केट में उतारा था तब इसकी कीमत 109000 थी लेकिन अब इस पर भारी डिस्काउंट मिलने लगा है। आइए आपको बताते हैं OLA की इस खूबसूरत गाड़ी की कीमत वर्तमान में कितनी कम हो गई है।
OLA की S1x को सिर्फ इतनी कीमत में बना ले अपना, नए साल के मौके पर मिल रही है भारी छूट
OLA Motors की शानदार गाड़ी S1x को जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग इसकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस साल की शुरुआत में जब यह गाड़ी लॉन्च हुई थी तब इसकी कीमत 109000 रुपए थी लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत बेहद कम कर दी है।
स्टील व्हील के साथ इस गाड़ी में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है और अब इस गाड़ी को नए अपडेट के जरिए हैंडल के साथ जोड़ दिया गया है जिससे पीछे बैठने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत मिलती है। बात करें इन सभी विशेषताओं के बाद इस स्कूटर के नए कीमतों की तो इस स्कूटर पर आपको ₹20000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने जा रहा है जिसकी वजह से ही 109000 की इस खूबसूरत गाड़ी को आप मात्र 89900 में अपना बना सकते हैं।
जिस किसी ने भी इसकी कम हुई कीमतों को देखा है तब सभी लोग OLA का शुक्रिया करते नजर आ रहे हैं। हर किसी का इस मौके पर यही कहना है कि OLA ने भारी डिस्काउंट देकर इस खूबसूरत गाड़ी की सेल और बढ़ा दी है और इसी वजह से लोग इसे अपना बनाते नजर आ रहे हैं।