एंड्राइड सेगमेंट में OnePlus एक ऐसी कंपनी है जो हमेशा ही शानदार फोन का निर्माण करती है 4 दिसंबर को ही OnePlus ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह चीन में अपनी OnePlus 12 सीरीज को उतार चुका है और भारत में यह फोन जनवरी महीने तक आ सकता है इस खासियत के अलावा अब वनप्लस अपनी एक और नई फोन की वजह से चर्चाओं में है जो वह भारत में अगले साल लेकर आने वाला है और उसकी विशेषताएं भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
OnePlus की यह डिवाइस कोई और नहीं बल्कि उसकी Ace 3 है जिसके दो फोन पहले ही सफल हो चुके हैं और इसी वजह से लोग इसकी नई सीरीज का जबरदस्त तरीके से इंतजार करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं OnePlus Ace 3 में आपको क्या विशेषताएं मिलने जा रही है जिसकी वजह से लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं और इसका इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
OnePlus Ace 3 के नए लुक ने बना दिया है लोगों को दीवाना, कैमरा भी है काफी शानदार
OnePlus ने बड़े ही शानदार अंदाज में अपनी Ace 3 के नए लुक को जारी कर दिया है यह फोन 6.78 सेंटीमीटर के बड़े डिस्प्ले के साथ में आएगा जो पूरी तरह से एचडी होने जा रहा है बात करें इस फोन के कैमरे की विशेषताओं की तो इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जिसके साथ में आपको आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस का सपोर्ट भी मिलेगा इस फोन के अंदर माइक्रो कैमरा का विकल्प भी आपको इनबिल्ट मिलेगा।
सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का खूबसूरत फ्रंट सेंसर लगाया गया है जिसके जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी क्षमता।
5400 एमएएच की बैट्री कैपेसिटी के साथ इस फोन में आपको 100 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा जिसके तहत 30 मिनट से भी कम समय में आप अपने फोन को चार्ज करके दो दिनों तक चला सकेंगे। आइए आपको बताते हैं इस फोन की अनुमानित कीमत कितनी है।
OnePlus ने 5G कनेक्टिविटी में निकाल दिया है अपना सबसे शानदार फोन, कीमत होने जा रही है सिर्फ इतनी
OnePlus ने 5G कनेक्टिविटी में अपनी Ace 3 को पेश करके यह दिखा दिया है कि अगले साल भी वह लोगों के दिलों पर राज करती नजर आएगी। यह फोन लुक के मामले में तो शानदार रहे हैं साथ में यह तीन अलग-अलग वेरिएंट में भी आएगा जिसकी वजह से ही लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं।
इन्हीं विशेषताओं को देखकर हर कोई इसकी जमकर तारीफ करता नजर आ रहा था हाल ही में अब OnePlus ने इसकी अनुमानित कीमतों का जिक्र भी किया है उम्मीद जताई जा रही है कि यह फोन अगले साल मार्च महीने तक लांच होगी और इसकी कीमत ₹25000 के आसपास रह सकती है।
जिस किसी ने भी OnePlus Ace 3 की खासियत के बाद इसकी कीमत को सुना है तब सभी लोग इसके दीवाने हो चुके हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस फोन से बेहतर अगले साल कोई और दूसरा फोन नहीं होगा।