OnePlus एंड्रॉयड सेगमेंट की ऐसी कंपनी है जिसके शानदार फोन का इंतजार लोगों को हमेशा होता है OnePlus ने इस महीने की चार तारीख को अपनी 12 सीरीज को लांच किया है जिसकी खूबियां लोगों को बेहद पसंद आ रही है।
हालांकि यह फोन अभी चीन में ही लॉन्च हुई है और भारत में यह फोन नए साल के बाद लांच होगी हाल ही में अब इस फोन के रिलीज होने के बाद OnePlus के एक ऐसे फोन की कीमत में काफी कमी आ गई है जो इस साल की सबसे बेस्ट स्मार्टफोन कहीं जा रही थी और सभी लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे थे।
वैसे तो OnePlus का हर फोन दमदार होता है लेकिन उसकी NORD 2T इस साल की सबसे बेहतरीन फोन में से एक रही है जो 6.43 सेंटीमीटर के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ में लॉन्च हुआ था। आइए आपको बताते हैं इस फोन की क्या विशेषताएं हैं जो इसे बेहद खास बना रही है और सभी लोग इसके ऊपर अपना दिल हार चुके हैं।
OnePlus NORD 2T की यह खासियत देखकर लड़कियां हो गई दीवानी, कैमरा है सबसे शानदार
OnePlus ने अपनी NORD 2T को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था इस फोन का शानदार डिस्प्ले लोगों को बेहद पसंद आया था। बात करें इस फोन के कैमरे की तो इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का मिलने जा रहा है जिसके साथ आपको 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिलेगा।
शानदार कैमरे के अलावा इसमे फ्रंट सेंसर का विकल्प भी दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल का होने जा रहा है और इसकी जूमिंग क्वालिटी भी काफी शानदार है। बात करें खूबसूरत स्मार्टफोन के स्टोरेज क्षमता की तो यह फोन 256 जीबी की स्टोरेज और 12 जीबी की रैम क्षमता के साथ में मिलता है जिसमें आपको गेमिंग का शानदार अनुभव मिलेगा। आइए आपको बताते हैं इस फोन की अन्य विशेषताएं क्या है और साथ में इसकी कीमत कितनी कम होने जा रही है।
OnePlus NORD 2T को सिर्फ कितनी कीमत में बना ले अपना, नए साल के मौके पर मिलने लगी है भारी छूट
OnePlus NORD 2T की विशेषताएं वर्तमान में लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इस फोन की अन्य विशेषताओं की बात करें तो यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ में आता है और उसके अलावा इस फोन में आपको गेम बूस्टर का विकल्प भी मिलता है। इस फोन की बैटरी 4500 एमएएच की होने जा रही है जिसे आप बिना रुके 2 दिनों तक चला सकते हैं।
इस फोन के साथ फास्ट चार्जर का विकल्प भी दिया गया है जिसकी वजह से आप आधे घंटे में ही अपने फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं। इन सभी विशेषताओं को देखकर लग रहा था जैसे इस फोन की कीमत तकरीबन ₹50000 के आसपास होगी लेकिन आपको बता दे की OnePlus ने यहां पर बाजी मार ली है।
इस खूबसूरत स्मार्टफोन की शुरुआत की कीमत सिर्फ ₹17000 होने जा रही है। इन्हीं विशेषताओं को देखकर सबका यह कहना है कि यह कम कीमत में ही सबसे शानदार डील है जिसकी वजह से ही लोग OnePlus के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को अपना बना रहे हैं और शान से चला रहे हैं।