दिसंबर महीने में कई बड़ी कंपनियों ने अपने दमदार स्मार्टफोन पर भारी छूट दी है कुछ उन्ही बड़ी कंपनियों में OnePlus का नाम शामिल होता है जो बड़े ही शानदार अंदाज में इस साल अपने फोन को निर्माण करके लोगों के दिलों को जीत रही है।
अगर आप भी साल के अंत में किसी दमदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तब ऐसे में आपकी यह तलाश OnePlus पूरी कर सकता है OnePlus के बेहतरीन फोन लोगों को बेहद पसंद आते हैं और हाल ही में इसकी NORD CE 3 लोगों के बीच खूब चर्चाओं में है क्योंकि इसकी कीमत इतनी कम हो गई है कि लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
OnePlus का यह दमदार फोन इसी साल 5G कनेक्टिविटी के साथ में लॉन्च हुआ था और अब इस फोन की सभी विशेषताएं भी सबके सामने आ गई है। आइए आपको बताते हैं OnePlus के NORD CE 3 में आपको कौन सी विशेषताएं मिलने जा रही है जिसकी वजह से यह फोन बहुत खास होने जा रहा है और लोग इस फोन को कम कीमत में अपना बना रहे हैं।
OnePlus NORD CE 3 का कैमरा है सबसे दमदार, लड़कियां देखते ही हो गई है दीवानी
OnePlus ने बड़े ही शानदार अंदाज में अपनी NORD CE 3 की कीमतों में भारी कमी कर दी है इस फोन की विशेषताओं की बात करें तो सबसे पहले तो इस फोन के कैमरे के ऊपर लोग दिल हार रहे हैं क्योंकि इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आपको मिलेगा इसके साथ में 18 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस का सपोर्ट और माइक्रो कैमरा भी आपको मिलने जा रहा है।
सिर्फ यही नहीं इस फोन में सेल्फी के लिए भी 32 मेगापिक्सल का खूबसूरत फ्रंट सेंसर दिया गया है जिसके जरिए आप अपने दोस्तों और सभी रिश्तेदारों को वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
बात करें इसकी बैटरी क्षमता की तो इस फोन में आपको 6500 MAH की दमदार बैट्री कैपेसिटी मिलेगी इसके साथ कंपनी फास्ट चार्जर भी दे रही है और एक बार चार्ज करने के बाद आप इस फोन को 2 दिनों तक बिना रुके चला सकेंगे। आइए आपको बताते हैं इस फोन की अन्य विशेषताएं क्या है और साथ में इसकी कीमत कितनी कम होने जा रही है।
OnePlus के खूबसूरत फोन को मात्र इतनी कीमत में बना ले अपना, नहीं चुके यह शानदार मौका
OnePlus NORD CE 3 की विशेषताओं को जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग इसके ऊपर अपना दिल हार रहे हैं बात करें इस फोन के डिस्प्ले साइज की तो 6.5 सेंटीमीटर के बड़े डिस्प्ले के साथ यह फोन 120 एचजेड का रिफ्रेश रेट भी देता है जो इसे और भी ज्यादा शानदार बना रहा है। इन्हीं विशेषताओं की वजह से सबको ऐसा लग रहा था जैसे इस फोन की कीमत 30000 के आसपास होगी लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है।
इस खूबसूरत स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत मात्र 12999 होने जा रही है जिसमें आपको 8GB रैम और 256 जीबी की स्टोरेज भी मिलेगी। इन्हीं विशेषताओं की वजह से अब सभी लोग OnePlus के इस खूबसूरत स्मार्टफोन पर टूट पड़े हैं और इसे अपना बनाकर शानदार अंदाज में अपने साल का अंत करते नजर आ रहे हैं क्योंकि यह फोन वर्तमान में 5G कनेक्टिविटी के साथ सभी सुविधाओं से लैस है।