दो पहिया वाहनों में ग्राहकों का रुख पिछले कुछ समय में लगातार इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों पर ज्यादा जा रहा है। दरअसल कोई भी व्यक्ति बार-बार पेट्रोल को भरवाने की झंझट से मुक्ति पाना चाहता है और इसी वजह से बड़ी कंपनियों ने कम कीमत में ही दमदार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरों का निर्माण करना शुरू कर दिया है।
लेकिन इस मामले में सबसे आगे OLA कंपनी खड़ी नजर आती है। OLA ने एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियों का निर्माण किया है जिसकी वजह से ही साल 2023 में यह कंपनी नंबर एक पर बनी हुई थी।
हाल ही में अब जब OLA ने नवंबर महीने के अपने आंकड़े को सबके सामने पेश किया है तब उसे देखकर लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि OLA से बेहतरीन और कोई नहीं। आइए आपको बताते हैं OLA Motors ने आखिर नवंबर महीने में कौन सा बड़ा कीर्तिमान बनाया है जिसकी वजह से सभी लोग अब इसकी खूब तारीफ करने लगे हैं।
OLA Motors ने तोड़ दिया अपना ही सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने का रिकॉर्ड, बन चुकी है फिर से नंबर एक कंपनी
OLA Motors दोपहिया वाहनों के मामले में सबसे बेहतरीन कंपनी बनी हुई है इस साल की शुरुआत में ही OLA ने जब अपनी s1 और s1 एयर को पेश किया था तब इस कंपनी ने 25000 गाड़ियों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था। हाल ही में अब कंपनी ने अपने नवंबर महीने के आंकड़े को पेश कर दिया है और खुद OLA ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात का दावा किया है कि नवंबर महीने में 30000 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है कंपनी को अक्टूबर महीने की तुलना में 30% तक का मुनाफा हुआ है जिसकी वजह से ही इसकी ग्रोथ काफी ज्यादा ऊपर जा चुकी है। आइए आपको बताते हैं OLA अब आने वाले समय में मार्केट में और कौन से कदम उठाने वाला है जिसकी वजह से वह लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
OLA Motors ने अपनी s1 में शामिल किया नया मॉडल, इस अपडेट की वजह से लोग खरीद रहे हैं यह गाड़ी
OLA Motors ने ना सिर्फ नवंबर महीने में सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने का रिकॉर्ड बनाया है बल्कि हाल ही में अब इस कंपनी ने अपनी s1 एयर गाड़ी में एक नया अपडेट भी जारी किया है दरअसल OLA की इस खूबसूरत गाड़ी में सीट के साथ जो सपोर्टिंग हैंडल था वह पीछे तक नहीं जा रहा था जिसकी वजह से बैक में बैठने वाले लोगों को गिरने का डर बना रहता था जिसके लिए ग्राहकों को ₹500 एक्स्ट्रा खर्च करके पीछे एक हैंडल लगवाना पड़ता था लेकिन अब कंपनी ने अपने नए अपडेट में यह फैसिलिटी दे दी है कि आप इस हैंडल को पीछे तक ले जा सकते हैं।
OLA के इस नए अपडेट की वजह से ग्राहक काफी संतुष्ट हो रहे हैं हर किसी का यही कहना है की OLA तुरंत ही ग्राहक को समस्याओं से निजात दिला देता है जिसकी वजह से ही ग्राहक भी इस कंपनी पर अपना भरोसा जताते नजर आते हैं और इस गाड़ी को अपना बनाते नजर आते हैं।