विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिवसीय क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, व टी 20 आई फॉर्मेट के क्रिकेटर हैं. इसी के साथ-साथ एक बेहतरीन दाएं हाथ के बल्लेबाज भी है. विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. उनका खेलने का रवैय्या काफी ज्यादा सकारात्मक है. सिर्फ ये ही वजह नहीं है उनके भारत के सबसे चहिता खिलाडी होने की. आगे आपको आर्टिकल में विराट कोहली के बारे में पूरी तरह विस्तार से बताते है.
विराट कोहली के नाम है सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक
क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले, हर भारतीय के दिल की धड़कन सचिन तेंदुलकर को कौन नहीं जनता। उनके बल्लेबाज़ी पर आते ही बड़े बड़े गेंदबाज़ो की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाया करती थी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं शोएब अख्तर, शोएब अख्तर अपने समय के सबसे तेज़ और घातक गेंदबाज़ हुआ करते थे। पर वह भी अपने काफी इंटरव्यू में बता चुके है की कैसे उनके सामने सचिन के आते ही उनसे ठीक से गेंदबाज़ी भी नहीं हो पाती थी। क्रिकेट का भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड है। और कहा जाता है की इस रिकॉर्ड को अगर कोई तोड़ पाएगा तो वह कोई और नहीं सिर्फ विराट कोहली ही है, हाल ही में उन्होंने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तो दिया है विराट कोहली ने बांग्लादेश दौरे पर अपना 72वां शतक बना कर 71 शतक का पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
क्रिकेट के मैदान पर बेहद एग्रेसिव है विराट कोहली, और उसके विपरित बहुत मज़ाकिया हैं अपनी निज़ी जिंदगी में
क्रिकेट में एक दौर ऐसा भी हुआ करता था जब केवल अंग्रेज़ ही खेल में दूसरी टीमों पर एग्रेसिव होकर अपना रौब बना कर रखते थे। फिर भारत को एक ऐसा युवा खिलाडी मिला जिसने अंग्रेज़ो को उनकी ही भाषा में काफी स्लेड्ज किया और इसी तरह से फिर हर खिलाडी अंग्रेज़ो पर हावी होकर खेलने लगे। अपने एग्रेसिव रवैय्ये की वजह से विराट कोहली युवाओ की पसन्द बन गए है. विराट कोहली अपने फैंस के लिए काफी पोस्ट भी डाला करते हैं. भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाली पर्सनालिटी है विराट कोहली। विराट अक़्सर अपने चाहने वालों के लिए पोस्ट्स भी डाला करते हैं। ये भी उन्हें पसंद किये जाने की एक वजह है.
विराट पसंद करते है हैल्थी लाइफस्टाइल, जीते है ऐसी ज़िंदगी
भारत में सभी को खिलाड़ियों की निजी जिंदगी में रूचि लेना बहुत पसन्द है, और हो भी क्यों नहीं लोग इन खिलाड़ियों को अपना प्रेरणास्रोत मानते है। माना जाता है की विराट कोहली ज्यादातर हेल्थी खाना ही खाते है , उन्होंने काफी समय पहले ही तेल से बना खाना-खाना छोड़ दिया था वह सिर्फ उबला हुआ खाना ही खाते है। उनका अपने स्वास्थ्य का इतना ध्यान रखना भी फैंस को काफी पसंद आता है. लोगो का मानना है की हमे भी विराट की जैसे ही अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए.