ऑटोमोबाइल कंपनियों में बात जब सबसे लग्जरी गाड़ियों की आती है तब इसमें सबसे पहले लोग रोल्स-रॉयस का नाम लेते नजर आते हैं। रोल्स-रॉयस को अपनी कंपनी पर इतना भरोसा होता है कि यह कंपनी अपनी गाड़ियों का प्रचार भी नहीं करती क्योंकि बड़े सितारे खुद इस कंपनी के पास जाकर गाड़ी खरीदते हैं।
हाल ही में अब पिछले कुछ समय में रोल्स-रॉयस की गाड़ियां भारत में काफी चलने लगी है और भारत में ऐसी महिलाओं की गिनती काफी चुनिंदा है जो रोल्स-रॉयस की गाड़ियों को अपना बना चुकी है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको मिलाने जा रहे हैं भारत की उन महिलाओं से जो रोल्स-रॉयस को अपना बना चुकी है और उस पर सफर करती नजर आती है। आइए आपको बताते हैं भारत की वह कौन सी महिलाएं हैं जो रोल्स-रॉयस को अपना बना चुकी है।
Natasha Poonawala
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कार्यकारी निदेशक नताशा पूनावाला भारत की उन महिलाओं में से एक है जिनके पास खुद की रोल्स-रॉयस गाड़ी है आपको बता दे की नताशा के पास जो रोल्स-रॉयस गाड़ी है वह मैरून रंग की है उसमें वह अक्सर अपने दफ्तर में जाती नजर आती है।
उनकी खूबसूरत गाड़ी के मॉडल की बात करें तो यह फैंटम मॉडल है जिसे नताशा पुणे वाला ने चार करोड रुपए में अपना बनाया था आज भी यह गाड़ी बिल्कुल चमचमाती हुई नई जैसी दिखती है जिसकी सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आते हैं।
Manyata Dutt
संजय दत्त की खूबसूरत पत्नी मान्यता दत्त भी भारत की उन महिलाओं में से एक है जिनके पास रोल्स-रॉयस की अपनी खुद की गाड़ी है मान्यता दत्त के जन्मदिन के मौके पर संजय दत्त ने तोहफे के रूप में अपनी पत्नी को यह कार दी थी जिसमें अक्सर वह भी सवारी करते नजर आते हैं।
इस कार को मान्यता तक खुद चलाती नजर आती है वही संजय दत्त गाड़ी में पीछे बैठे रहते हैं बात करें इस गाड़ी की कीमतों की तो इस गाड़ी की अनुमानित कीमत 7 करोड रुपए के आसपास बताई जाती है।
Isha Ambani
भारत में बात अमीर महिलाओं की आए और उसमें अंबानी परिवार का नाम शामिल नहीं हो ऐसा कभी नहीं हो सकता बात करें रोल्स-रॉयस की सबसे महंगी गाड़ियों के मालकिन की तो ईशा अंबानी ऐसी महिला है जिनके पास रोल्स-रॉयस की सबसे प्रीमियम गाड़ी है।
इस गाड़ी का रंग अपने आप बदलता रहता है और ईशा अंबानी ने इसे 3 साल पहले अपना बनाया था। इस गाड़ी की अनुमानित कीमत 15 करोड रुपए बताई जाती है और यह भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है।
Vartika Gupta
मुंबई की जानी-मानी व्यवसाई महिला वर्तिका गुप्ता भी भारत की उन महिलाओं में से एक है जिनके पास खुद की रोल्स-रॉयस गाड़ी है। वर्तिका गुप्ता बड़े शानदार अंदाज में अपनी रोल्स-रॉयस गाड़ी में सवारी करती नजर आती है इस खूबसूरत गाड़ी को उन्होंने 6 करोड रुपए खर्च करके अपना बनाया था जिसमें वह अपने दफ्तर जाती है।
जिस किसी की भी नजर वर्तिका गुप्ता के इस आलीशान गाड़ी के ऊपर जाती है तब सभी लोग उनकी जमकर तारीफ करते नजर आते हैं और यह कहते नजर आते हैं कि एक महिला अगर चाह ले तो वह कुछ भी खरीद सकती है।