मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार वर्तमान में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक माना जाता है। साल 2023 के अंतिम समय तक मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में दुनिया में नौवे स्थान पर चल रहे थे जिससे साफ पता चलता है कि वह कितने अमीर इंसान हैं। मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार सिर्फ अमीरी की वजह से ही नहीं बल्कि कुछ ऐसी बातों की वजह से भी चर्चाओं में रहता है जिसकी चर्चा लंबे समय तक होती रहती है।
आपको बता दें कि अक्सर मुकेश अंबानी के घर में कुछ कार्यक्रम होते रहते हैं और इस मौके पर अंबानी परिवार कुछ ऐसे महंगे तोहफो की भी बारिश करता है जो बेहद शानदार होता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अंबानी परिवार के द्वारा दिए गए कुछ ऐसे तोहफों के बारे में जिसकी कीमत के बारे में सुनकर लोगों को काफी आश्चर्य होता है। आइए आपको बताते हैं मुकेश अंबानी और उनके परिवार के बीच में कौन से महंगे तोहफों का आदान-प्रदान हो चुका है जो बेहद बेशकीमती है।
Private Jet
मुकेश अंबानी अक्सर अपनी पत्नी के जन्मदिन पर उन्हें लग्जरी तोहफा देते रहते हैं लेकिन उनके 44वे जन्मदिन पर उन्होंने अपनी पत्नी को ऐसा नायाब तोहफा दिया था जिसे देखकर नीता अंबानी भी बेहद खुश हुई थी। मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी के 44वे जन्मदिन के मौके पर उन्हें एक प्राइवेट जेट तोहफे के रूप में दिया था और इसकी कीमत 240 करोड रुपए थी।
इस तोहफे को पाकर नीता अंबानी बेहद खुश हुई थी और वर्तमान में भी वह अगर विदेश जाती है तब इसके लिए वह अपने प्राइवेट जेट का ही इस्तेमाल करती है। इस प्राइवेट जेट की कीमत को सुनकर लंबे समय तक लोगों ने मुकेश अंबानी की तारीफ की थी जिन्होंने अपनी पत्नी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पानी की तरह पैसे बहा दिए थे।
Necklace
मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे की शादी श्लोका मेहता के साथ में करवाई थी अंबानी परिवार की बहू बनने के बाद श्लोका मेहता को तोहफे के रूप में 451 करोड रुपए का नायाब हार मिला था। इस हार को नीता अंबानी ने अपनी बहू को दिया था और इसी हार के अंदर 91 हीरे जड़े हुए थे।
जिस किसी ने भी इस लग्जरी नेकलेस की खासियत को देखा था तब सभी लोग इसके दीवाने हो गए थे। पिछले साल ही हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान श्लोका मेहता इसे पहने नजर आई थी जिस दौरान यह हार काफी चमक रहा था।
Rolls Royce Car
मुकेश अंबानी बिना किसी समारोह के भी अक्सर अपनी पत्नी को महंगे तोहफे देते नजर आते हैं हाल ही में इसका नजारा 2023 के अंत में देखने को मिला जब मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी को रोल्स-रॉयस की गाड़ी तोहफे के रूप में दी।
यह गाड़ी 10 करोड रुपए की कीमत की थी जो धूप में निकलते ही अपना रंग बदल लेती है। नीता अंबानी वर्तमान में इसी गाड़ी से अपने दफ्तर को जा रही है जिसे देखकर सबका यही कहना है कि इतने महंगे तोहफों का आदान-प्रदान सिर्फ मुकेश अंबानी और उनका परिवार ही कर सकता है।