- भारत देश में कई ऐसे प्रतिभाशाली और होनहार छात्र है जो संघर्षों को पार करके आज विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में विदेश में भारतीय छात्रों का दबदबा रहा है और हाल ही में इसका नजारा तब देखने को मिला है जब राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक लाडले ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि पूरे जिले में उसके नाम की जय जयकार हो रही है।
आपको बता दे की राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले महिपाल के नाम की चर्चा हाल फिलहाल में तब होने लगी है जब लोगों को इस बात की जानकारी मिली है कि उन्हें जापान में एक करोड रुपए का पैकेज मिला है।
पहली बार में तो इतनी बड़ी धनराशि को सुनकर किसी को अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ है। आइए आपको बताते हैं महिपाल ने कैसे लंबे संघर्षों के बाद खुद को इस काबिल बना दिया है कि उन्हें अब एक करोड रुपए का पैकेज मिला है।
महिपाल सेजु ने कर दिखाया कमाल, राजस्थान के कोटा से की थी पढ़ाई
महिपाल सेजू के बारे में जैसे ही लोगों ने यह जाना है कि उन्हें जापान में एक करोड रुपए का पैकेज मिला है तब सभी लोग उनकी पढ़ाई के बारे में जानने को उत्सुक नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की जापान के टोक्यो शहर में इस युवा छात्र को एक करोड रुपए का सालाना पैकेज मिला है।
महिपाल ने 12वीं को पास करने के बाद इंजीनियरिंग को अपना भविष्य चुना और उसके बाद वह कोटा में जाकर पढ़ाई करने लगे। कोटा में जाने के बाद उन्होंने आईआईटी में एडमिशन करने की तैयारी शुरू कर दी।
साल 2014 में महिपाल का एडमिशन दिल्ली आईआईटी में हो गया जहां पर उन्हें इलेक्ट्रिक इंजीनियर की पढ़ाई करने का मौका मिला। आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के दौरान ही उनका चयन जापान में हो गया जहां पर उनका सालाना पैकेज 30 लाख रुपए का था। आइए आपको बताते हैं उसके बाद कैसे उन्होंने आगे और भी तरक्की की।
महिपाल को इस तरह से मिला एक करोड रुपए का सालाना पैकेज, पूरे जिले में हो रही है उनके नाम की चर्चा
महिपाल ने बताया कि वह जापान में जाकर काम करने लगे और वहां पर 3 साल काम करने के बाद उन्हें काफी नए ऑफर मिले उसके बाद उनका चयन मैकेनिका के कॉरपोरेशन कंपनी में हो गया जहां से उन्हें एक करोड रुपए का सालाना पैकेज मिला। इस शानदार ऑफर को पाकर महिपाल काफी खुश हुए और उन्होंने इस बात की जानकारी अपने घर वालों को दी।
आपको बता दे कि उनके पिता वन विभाग के एक सेवानिवृत अधिकारी हैं वहीं उनकी मां घरेलू कामकाज करती है। जिस किसी ने भी महिपाल की सैलरी के बारे में सुना है तब पूरे जिले में उनके नाम की चर्चा होने लगी है।
महिपाल ने बताया कि इस मुकाम पर पहुंचने में उन्हें काफी संघर्ष का सामना कर और उन्हें कई सालों तक अपने घर वालों से दूर रहना पड़ा लेकिन अब वह खुश है कि उनका भविष्य सुधर चुका है और वह अपने परिवार के सदस्यों का भी अच्छे तरीके से ध्यान रख रहे हैं।