Apple के IPhone का क्रेज साल 2023 में हर किसी के ऊपर छाया रहा है साल 2023 में Apple ने अपनी 15 सीरीज को लांच कर दिया है जो भारतीय बाजार में लोगों को बहुत पसंद आई है। इस साल Apple की यह फोन बिक्री के मामले में नए कीर्तिमान को बना चुकी है जिसकी वजह से ही लोग Apple के IPhone को अपना बनाते नजर आए हैं हालांकि Apple के प्रोडक्ट्स दूसरे मोबाइल के मुकाबले काफी महंगे होते हैं लेकिन उसके बाद भी लोग इसे अपना बनाने से नहीं चूकते।
हाल ही में अब Apple के IPhone 15 और IPhone 14 की कीमतों में अब इतनी ज्यादा कमी आ गई है कि लोग लगे हाथों इसे अपना बनाते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर किस वेबसाइट पर IPhone 14 और IPhone 15 पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है जिसके कारण सभी लोग इस साल के अंत तक इस स्मार्टफोन को अपना बनाते नजर आ रहे हैं।
Invent store पर मिल रही है भारी छूट, मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Apple के IPhone 15 की हालिया कीमतों की बात करें तो हर वेबसाइट पर यह फोन 79000 में मिलता नजर आ रहा है लेकिन invent store पर अब इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 71000 में अपना बना सकते हैं। आपको बता दे की इन्वेंट स्टोर Apple का ऑथराइज्ड पार्टनर है और अब यह कंपनी काफी भारी छूट देती हुई नजर आ रही है।
दरअसल IPhone 15 लेने पर आपको ₹3000 का इंस्टेंट डिस्काउंट कंपनी देती नजर आ रही है। सिर्फ इंस्टेंट डिस्काउंट ही नहीं बल्कि मोबाइल लेने के बाद ₹5000 का कैशबैक भी आप इस दौरान प्राप्त कर सकते हैं जिसकी वजह से अब Apple के IPhone 15 पर आप 8000 का डिस्काउंट प्राप्त करके इसे 71000 में अपना बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं IPhone 14 की नई कीमत कैसे इस स्टोर पर बेहद कम हो गई है।
IPhone 14 को भी मात्र इतनी कीमत में बना ले अपना, दोबारा नहीं मिलेगा यह मौका
Apple के IPhone 15 लांच होने के बाद भी उसकी IPhone 14, 69000 में भारतीय बाजार में बिकती नजर आ रही है लेकिन अब इन्वेंट स्टोर पर इसे आप सिर्फ ₹60000 में प्राप्त कर सकते हैं। पहली बार में तो लोगों को इस बात को सुनकर यकीन ही नहीं हुआ लेकिन आपको बता दे कि यह बात पूरी तरह से सच है।
दरअसल Apple के इस खूबसूरत स्मार्टफोन पर इन्वेंट स्टोर ₹9000 की भारी छूट देती नजर आ रही है इसमें ₹5000 तो आपको कैशबैक मिलेगा इसके अलावा कंपनी ₹4000 का इंस्टेंट डिस्काउंट इस खूबसूरत स्मार्टफोन पर देती नजर आ रही है जिसकी वजह से ही 69000 की कीमत वाले इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ ₹60000 में अपना बना सकते हैं।
जिस किसी ने भी इन दो बड़े स्मार्टफोन पर इतनी भारी छूट को देखा है तब सभी लोग नए साल के में मौके पर इस खूबसूरत स्मार्टफोन को अपना बनाते नजर आ रहे हैं। हर किसी का इस मौके पर यही कहना है कि इतना बेहतरीन ऑफर शायद ही आगे चलकर मिले जिसकी वजह से ही लोग दोनों फोन को अपना बनाते नजर आ रहे हैं।