अपने बोल्ड अंदाज़ की वजह से जानी जाने वाली बिग बॉस सीज़न 7 की विनर गौहर ख़ान वर्तमान समय में सुर्खियों में बानी हुई है. खबर आ रही है की उन्होंने अंकित गुप्ता नाम के एक कंटेस्टेंट पर जमकर प्यार बरसाया है | उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट करके इसका इज़हार भी किया है. क्या है पूरी ख़बर इसके बारे में आपको आर्टिक्ल में आगे बताते हैं।
जानिए गौहर खान के बारे में
गौहर खान एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं जो हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में दिखाई देती हैं। उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था और 2002 में फेmमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया। नृत्य गीतों में दिखाई देने के बाद गौहर ने यश राज फिल्म्स की रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। गौहर खान के करोड़ों में फैंस हैं जो उनकी अदाओं के दीवाने भी हैं और साथ ही साथ उनके चाहने वाले उनकी हर खबर पर नजर भी रखते हैं।
क्या है गौहर खान के सुर्खियों में होने की वजह
अक्सर गौहर खान खबरों में रहती है, इस बार गौहर खान के सुर्खियो में होने की वजह कुछ और नहीं बल्कि वह शो है जिसके सीज़न 7 की वह खुद विनर रह चुकी हैं। जी हां आपने ठीक समझा सलमान खान की मौजूदगी में होने वाले बिग बॉस सीजन 16 को लेकर कही है गौहर खान ने बड़ी बात। सलमान खान की अगुआई में होता है संस्करण, जिसमे कई सारे कंटेस्टेंट भाग लेते है और सभी में से केवल एक व्यक्ति ही विजेता बनता है और उसी के उप्पर पुरे देश की नज़रे भी टीकी होती है।
बिग बॉस सीजन 16 में हुए है हाल ही में नॉमिनेशन टास्क
पिछले दिनों बिग बॉस में नॉमिनेशन टास्क हुए है जिसके चलते कई दावेदारों के पसीने छूट गए हैं । इसी बीच शो के कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता भी काफी सुर्खियों में हैं वह कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाली प्रियंका के काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अंकित गुप्ता के खेल को काफी दर्शक व कई बॉलीवुड के सितारे भी पसंद करते नज़र आ रहे हैं।
गौहर खान ने ट्वीट करके जाहिर की अपनी इच्छा बोली
गौहर खान ने हाल ही में अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट करके कहा की अंकित गुप्ता बहुत अच्छा खेल रहे हैं और वह सीजन 16 की ट्रॉफी के पूरे हकदार भी है। उन्होंने यह भी कहा की मुझे अंकित गुप्ता का एटिट्यूड बहुत पसंद आ रहा है और मुझे खुशी होगी अगर अंकित गुप्ता ही विजेता बनते हैं। उनके ट्वीट के बाद काफी लोगो ने कहा है की अंकित गुप्ता सच में बहुत अच्छा खेल खेल रहे है, इस समय वह सभी झगड़ो से दुर रहते थे और अब वह खेल के हर भाग में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है जो की सलमान खान के द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है।