देवोलीना भट्टाचार्जी को भारतीय टीवी पर साथ निभाना साथिया से प्रसिद्धि मिली। एक्ट्रेस ने टीवी शो में गोपी का रोल प्ले किया था. बाद में, अभिनेत्री ने लाल इश्क और साथ निभाना साथिया के दूसरे सीज़न जैसे शो में अभिनय किया। अभिनेत्री बिग बॉस 13 का भी हिस्सा थीं, जो 2019 में प्रसारित हुआ था। काम के सिलसिले में देवोलीना को आखिरी बार बिग बॉस 15 में देखा गया था। अभिनेत्री के बहुत सारे फ़ैंस भी है जो हाल ही में इंटरनेट पर फैल हो रही उनकी शादी की पोस्ट्स को काफी पसंद भी कर रहे है और जानना चाहते हैं की देवोलीना के पति आखिर है कौन, चलिए आपको बताते है शादी के बारे में पूरी खबर.
देवोलिना ने कर ली है शादी, सामने आई उनकी शादी की यह कुछ अनदेखी तस्वीरें
अभिनेत्री देवोलीना अपने फैंस में हमेशा से चर्चा का विषय बनी रहती है, उनका गोपी बहु का किरदार आज भी फैंस द्वारा काफी सराहा जाता है, खबरों की माने तो देवोलीना ने जैसे ही अपनी हल्दी की तस्वीरें इंटरनेट पर साझा करी उसके चंद मिनटों मे ही लोगो के दिल मई ये सवाल उठने लगे की आखिर देवोलीना ने शादी किस खुश किस्मत शख्स से करि है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है की देवोलीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक भी पोस्ट मई अपने दूल्हे के साथ कोई तस्वीर नहीं डाली है. इंटरनेट पर काफी ज्यादा सराही जा रही है. इनकी तस्वीरो में देवोलीना के सभी दोस्तों को देखा जा सकता है, पर उनके दूल्हे को कोई भी नहीं देख पाया है इसी वजह से सबके अंदर उनके दूल्हे का नाम जानने की जिज्ञासा हो रही है. देवोलीना के करीबी दोस्त कहे जाने वाले विशाल सिंह भी उनकी शादी मई मौजूद थे और उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से काफी तस्वीर और एक वीडियो भी साझा किया है जिसमे विशाल और देवोलीना नाचते हुए दिखाई दे रहे है. देवोलीना के दोस्तों द्वारा उनके साथ तस्वीरें साझा करने के बाद अभिनेत्री के प्रशंसक उनके पति के बारे में सोचने लगे। उनके बहुत सारे प्रशंसक टिप्पणी करने लग गए और पूछा कि उनका पति कौन है.
देवोलिना ने चुना इस आदमी को अपने जीवन साथी के रूप में, कई सालो से चल रही थी दोनो की प्रेम कहानी
आपको बता दे की देवोलीना ने 14 दिसंबर 2022 को कोर्ट में जाकर शादी करी है, और शादी से जुड़े सारे फंक्शन्स अभिनेत्री देवोलीना के मुंबई स्तिथ घर पर ही किये गए है. समारोह में शामिल होने वाले कई मेहमानों में विशाल, भाविनी पुरोहित और रश्मि सिंह शामिल थे। देवोलीना ने अपने जीवनसाथी के रूप में शाहनवाज शेख को चुना है। शाहनवाज शेख पेशे से एक जिम ट्रेनर है, और देवोलीना को जिम भी शाहनवाज शेख ही करवाते थे। देवोलीना हाल ही में आखरी बार टेलीवेशन के परदे पर बिग्ग बॉस 13 में देखी गई थी और काफी समय से उन्हें कोई और खुशखवबरी दिखाई नहीं दे रही थी. इसी बीच देवोलिना ने अपने पति के रूप में अपने पुराने दोस्त को चुन कर उससे शादी कर ली है और अपने फ़ैंस को भी काफी खुश कर दिया है.