Apple के IPhone को अगर कोई कंपनी सबसे ज्यादा टक्कर देती नजर आती है तो वह कंपनी रही है Samsung। एंड्राइड सेगमेंट में Samsung ने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन का निर्माण किया है जो लोगों को खूब पसंद आते हैं हाल ही में अब Samsung अपनी एक ऐसी स्मार्टफोन को पेश करने जा रहा है जो Apple के नए डिवाइस IPhone 15 को पीछे छोड़ देगा और मार्केट में यह लोगों की पहली पसंद बन जाएगा।
आपको बता दे की लंबे वक्त से लोग Samsung के Galaxy s24 Ultra का इंतजार कर रहे हैं और अब हाल ही में इस फोन के लांच होने के पहले इसकी विशेषताएं सबके सामने आ चुकी है।
Samsung s23 Ultra की विशेषताएं पहले ही लोगों के दिलों को जीत चुकी है। आइए आपको बताते हैं सैमसंग के Galaxy s24 Ultra में आपको क्या विशेषताएं मिलने जा रही है जिसकी वजह से यह फोन Apple के IPhone 15 की छुट्टी कर देगा।
Samsung Galaxy s24 Ultra में मिलने वाला है आपको चार धांसू कैमरा, फीचर्स होंगे इतने खास
Samsung Galaxy बहुत ही जल्द मार्केट में अपनी s24 Ultra लेकर आने वाली है इस फोन की कुछ विशेषताएं हाल ही में सबके सामने आ गई है बताया जा रहा है कि इस फोन में आपको चार कैमरे का विकल्प मिलेगा जो बेहद शानदार होगा।
इस फोन का प्राइमरी कैमरा जहां 200 मेगापिक्सल का होगा वही इसके सपोर्ट के लिए आपको तीन कैमरा और मिलेगा वही बात करें इसके सेल्फी की तो इसमें सेल्फी के लिए 64 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है जो बहुत ही शानदार जूमिंग क्वालिटी के साथ में आएगा।
इन विशेषताओं की वजह से ही लोग Galaxy s24 Ultra को Apple के IPhone 15 से बेहतरीन कहते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं इस दमदार स्मार्टफोन की अन्य विशेषताएं क्या होने जा रही है।
Samsung Galaxy s24 Ultra के यह फीचर्स जीत रहे है सबका दिल, Apple कंपनी के कांपने लगे हैं हाथ और पैर
Samsung Galaxy s24 Ultra की विशेषताओं ने सबको दीवाना बना दिया है इस फोन में आपको गेमिंग बूस्टर का विकल्प मिलेगा और Samsung कंपनी का यह दावा है कि यह फोन 12gb की रैम और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ में आ सकती है। यही नहीं यह फोन 6000 एमएएच की बैट्री कैपेसिटी के साथ में आ सकता है जिसके साथ कंपनी वायरलेस चार्जिंग का विकल्प भी दे सकती है।
इन सभी विशेषताओं को जिस किसी ने भी देखा है तब सबको यही लग रहा है कि यह फोन पूरी तरह से Apple के IPhone 15 को टक्कर देने आ रहा है। बात करें इसकी अनुमानित कीमतों की तो यह फोन 80000 की कीमत के आसपास में लॉन्च हो सकता है इसकी विशेषताओं के सामने इसकी यह कीमत कुछ भी नहीं बताई जा रही है।
उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय बाजार में यह फोन 2024 के मध्य में दस्तक देगा जिस किसी ने भी इस फोन की विशेषताओं को देखा है तब सभी लोग बड़ी ही बेसब्री के साथ इसके लांच होने की प्रतीक्षा करने लगे हैं और इसे Apple के IPhone 15 से बेहतर कहते नजर आ रहे हैं।