ऑटोमोबाइल कंपनियों में बात जब सबसे महंगी गाड़ियों की आती है तब इसमें रोल्स-रॉयस कंपनी का नाम लोग सबसे पहले लेते नजर आते हैं। रोल्स-रॉयस एक ऐसी कंपनी है जो अपनी गाड़ियों को सिर्फ उन्हीं को देती है जिनकी एक अलग पहचान होती है यही वजह रही है कि इस गाड़ी को अपना बनाने के लिए लोगों को पहले अपनी एक खास पहचान बनानी होती है।
भारत में बहुत कम लोग ऐसे हैं जिनके पास यह दमदार गाड़ी मौजूद है और आज हम आपके लिए बॉलीवुड के ऐसे सितारों की सूची लेकर आए हैं जो रोल्स-रॉयस की गाड़ी के मालिक हैं और बड़े ही शान के साथ वह इन गाड़ियों पर सवारी करते नजर आते हैं। आइए आपको मिलाते हैं बॉलीवुड के उन नामी सितारों से जो रोल्स-रॉयस गाड़ी को अपना बना चुके हैं और बड़े ही शान के साथ इस पर सफर करते हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं साल 2023 में उन्होंने एक बार फिर से बॉलीवुड में अपना सिक्का चलाया है आपको बता दे की शाहरुख बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल है जिनके पास रोल्स-रॉयस की सबसे प्रीमियम गाड़ी है। साल 2016 में शाहरुख खान ने इस खूबसूरत गाड़ी को अपना बनाया था और कई सालों तक शाहरुख इस गाड़ी पर सफर करते नजर आए थे। हालांकि अब शाहरुख इस गाड़ी पर कम मौके पर नजर आते हैं लेकिन शाहरुख के गैराज में अभी भी यह गाड़ी मौजूद है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार के लिए साल 2023 कुछ खास साबित नहीं हुआ है लेकिन इससे उनकी आलीशान जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ता। बात करें अक्षय कुमार के गाड़ियों की तो उनके पास भी रोल्स-रॉयस की फैंटम 7 मौजूद है। इस गाड़ी को अपना बनाने के लिए अक्षय कुमार ने 11 करोड रुपए खर्च कर दिए थे जिस किसी ने भी अक्षय कुमार की इस लग्जरी गाड़ी को देखा था तब सबका यही कहना था कि अक्षय से ज्यादा आलीशान जीवन बॉलीवुड में दूसरा कोई और सितारा नहीं जीता है।
संजय दत्त
संजय दत्त ने रोल्स-रॉयस की सबसे प्रीमियम मॉडलों में से एक घोस्ट को अपना बनाया था इस गाड़ी को अपना बनाने के लिए संजय दत्त ने तकरीबन 8 करोड रुपए खर्च कर दिए थे इस गाड़ी की खास बात यह रही थी कि संजय दत्त ने इसे लेने के बाद खुद एक भी बार नहीं चलाया है और उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त को इसे तोहफे के रूप में दे दिया है। अभी भी किसी पार्टी में अगर संजय दत्त जाते हैं तब वह इसी कार में सवार होते हैं लेकिन वह इसे खुद नहीं चलाते बल्कि उनकी पत्नी इस गाड़ी को चलाती है।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा भले ही लंबे वक्त से बॉलीवुड में नजर नहीं आई हो लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है देसी गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली इस खूबसूरत अभिनेत्री के पास रोल्स-रॉयस की घोस्ट है जिसे उन्होंने 5 करोड रुपए में अपना बनाया था। देसी गर्ल अक्सर भारत आने पर अपनी इसी गाड़ी में घूमती नजर आती है जिसे देखकर सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आते हैं और यह कहते हैं कि उनसे अमीर बॉलीवुड में दूसरी कोई और अभिनेत्री नहीं है।