OLA Motors ने 2024 की शुरुआत में अपने दिसंबर माह की बिक्री के रिपोर्ट को शेयर कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को खुद ही बताया है कि उसने दिसंबर महीने में कुल 30219 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बेचे हैं। पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में भले ही कई नई कंपनी आ गई हो लेकिन उसके बाद भी OLA की लोकप्रियता लोगों के बीच बरकरार है कंपनी ने इस दौरान यह दावा किया है कि उसने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में 40% गाड़ी पर अपना कब्जा जमा लिया है।
OLA ने इस बात का भी दावा किया है कि दिसंबर 2023 में उसकी गाड़ियों का सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुआ है जैसे ही कंपनी की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया है उसके बाद सभी लोग OLA कंपनी की खूब तारीफ कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे इस कंपनी ने साल 2023 में सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया है जिसका रिकॉर्ड खुद इस कंपनी ने सबके साथ शेयर किया है।
OLA ने बेची साल 2023 में अपनी ढाई लाख से भी ज्यादा गाड़ियां, सबसे शानदार रहती है OLA की गाड़ियां
इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA ने हाल ही में प्रेस रिलीज में यह दावा किया है कि उसने दिसंबर 2023 में 1 साल पहले इसी महीने की तुलना में 74% ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है।
दिसंबर 2023 में अंतिम के महीने की बिक्री के साथ कंपनी को 68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है साथ ही इस कंपनी के निर्माता ने सिर्फ 2023 में 265000 गाड़ियों को बेचने का दावा किया है।
पिछले कुछ सालों में नई कंपनियों के आने के बाद भी OLA के रिकॉर्ड में कोई गिरावट नहीं देखी गई है जिसकी वजह से ही OLA वर्तमान में नंबर एक कंपनी बनी हुई है। आइए आपको बताते हैं आने वाले साल में OLA क्या कारनामा करने वाली है।
OLA ने सिर्फ 2 सालों में ही कर दिया है 4 लाख इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का उत्पादन, इन गाड़ियों के दम पर बन चुकी है नंबर एक कंपनी
OLA Motors ने हाल ही में से बात का दावा किया है कि उसने पिछले 2 साल में चार लाख इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का उत्पादन किया है और यह अपने आप में एक बड़ी बात है।इस महीने OLA ने जो कैंपेन चलाएं उसकी वजह से हजारों ग्राहक उनसे जुड़ने में सफल रहे हैं उनका मानना है कि s1 प्रो और s1 एयर और s1 एक्स सेगमेंट की सभी गाड़ियां बेहतरीन फैसिलिटी वाली थी जिसकी वजह से ही यह लोगों को बहुत पसंद आई है।
बात करें OLA इलेक्ट्रिक के सबसे बेहतरीन गाड़ियों की तो वर्तमान में उसकी s1 प्रो s1 एयर और s1 एक्स + सबसे टॉप की गाड़ियां हैं। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले साल में भी उसकी गाड़ियों पर ग्राहक ऐसे ही प्यार लुटाएंगे क्योंकि OLA अपने ग्राहकों की हर डिमांड को पूरा करता है और यही वजह है कि पिछले 2 साल में इस कंपनी ने लगातार शानदार गाड़ियों का निर्माण करके लोगों के दिलों को जीता हैं।
OLA साल 2024 में कई नई स्कूटर को लेकर आने वाला हैं जिसका इंतजार इसके खास ग्राहक बेसब्री से कर रहे है। उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी महीने में भी OLA एक नई स्कूटर लांच कर सकती है।