महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो गई है। इस मुकाबले में जीत के हीरो साबित हुए रविंद्र जडेजा जिन्होंने मोहित शर्मा जैसे होनहार गेंदबाज के सामने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बना दिए।
रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन से महेंद्र सिंह धोनी भी बहुत ज्यादा खुश हुए और उन्होंने रविंद्र जडेजा को अपने गोद में उठा लिया। इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन को देखने के लिए उनकी खूबसूरत पत्नी रिवाबा जडेजा भी पहुंची हुई थी जिन्होंने इसी साल एमएलए का चुनाव जीता है।
इस मुकाबले में चेन्नई ने जैसे ही जीत दर्ज की तब रविंद्र जडेजा की पत्नी पवेलियन से उतर नीचे मैदान में आ गई और आइए आपको बताते हैं वहां पर उन्होंने अपने पति रविंद्र जडेजा के साथ कौन सा व्यवहार किया जिसे देख कर सभी लोग उनके संस्कारों की जमकर तारीफ करने लगे हैं।
रविंद्र जडेजा की खूबसूरत पत्नी ने जीत लिया सबका दिल, मैदान में आकर दिखाया ऐसा संस्कार
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीत के हीरो साबित हुए रविंद्र जडेजा जहां मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से हीरो साबित हुए वहीं उनकी खूबसूरत पत्नी ने मैदान में ऐसा व्यवहार दिखाया कि सभी लोग अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल इस मुकाबले की समाप्ति के बाद सभी खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे थे और इसी दौरान रविंद्र जडेजा की पत्नी पवेलियन से उतर कर अपने पति के समीप आई।
ऐसा लग रहा था जैसे रविंद्र जडेजा की पत्नी उन्हें खुशी के मारे गले लगा लेगी लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर वहां मौजूद लाखों दर्शक भावुक हो गए और रविंद्र जडेजा के पत्नी की संस्कारों की तारीफ करते नजर आए। आइए आपको बताते हैं रविंद्र जडेजा की पत्नी ने ऐसा क्या व्यवहार दिखाया जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
रविंद्र जडेजा की पत्नी ने किया सबके सामने ऐसा, खुद जडेजा ने भी जताई खुशी
रविंद्र जडेजा की खूबसूरत पत्नी रिवाबा जडेजा इन दिनों अपने खूबसूरत संस्कार की वजह से लोगों के दिलों को जीत रही है। दरअसल अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद जब यह खिलाड़ी जश्न में शरीक होता हुआ नजर आ रहा था तभी उनकी खूबसूरत पत्नी मैदान में आई। अपनी पत्नी को मैदान में आया हुआ देख कर रविंद्र जडेजा भी उनके पास गए।
जैसे ही रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी के पास में गए तब उनकी पत्नी ने झुक कर उनके पैरो को छुआ। जिस किसी ने भी इन दोनों खूबसूरत सितारों का ऐसा नजारा मैदान में देखा तब सभी लोग रविंद्र जडेजा की पत्नी की संस्कारों की तारीफ करते नजर आए।
हर किसी का इस मौके पर यह कहना था कि रविंद्र जडेजा की पत्नी ने यह दिखा दिया है कि एक भारतीय नारी का क्या संस्कार होता है। ऐसा कह कर सभी लोग रविंद्र जडेजा की तारीफ कर रहे हैं कि वह बहुत खुश किस्मत है जो उनकी जिंदगी में इतनी खूबसूरत और संस्कारी पत्नी है जो अपने पति के चरणों को छूती है।