दोपहिया वाहनों में बात जब सबसे बेहतरीन गाड़ियों के निर्माण की आती है तब इसमें लोग TVS Motor का नाम सबसे पहले लेते नजर आते हैं। TVS ने पिछले कुछ समय में कई शानदार गाड़ियों को पेश किया है जो लोगों को बेहद पसंद आए हैं।
साल 2023 में भी अब एक बार फिर से ऐसा ही नजारा देखने को मिला है जब TVS की एक नई गाड़ी के ऊपर लोगों की नजर जम गई है और लोग इसकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। TVS की यह दमदार गाड़ी कोई और नहीं बल्कि उसकी Apache 125 है जो बड़े ही शानदार अंदाज में भारतीय बाजार में सड़कों पर राज करने के लिए आई है।
कुछ दिन पहले Pulsar 150 का जादू सबके सिर पर चढ़कर बोल रहा था लेकिन अब Apache 125 की खासियत को देखते ही लोग इसके दीवाने हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं TVS की इस खूबसूरत गाड़ी में आपको क्या विशेषताएं मिलने जा रही है जिसकी वजह से लोग इसके ऊपर अपना दिल हार चुके हैं।
TVS Apache की यह खूबसूरती जीत रही है सबका दिल, माइलेज क्षमता है सबसे ज्यादा तगड़ी
TVS Motors की दमदार Apache हाल ही में भारतीय बाजार में उतर गई है इस गाड़ी की टक्कर सीधे तौर पर Pulsar 150 से हो रही थी लेकिन हर मामले में इस गाड़ी ने Pulsar को पीछे छोड़ दिया है।
इस खूबसूरत गाड़ी की माइलेज क्षमता की बात करें तो इस गाड़ी की माइलेज क्षमता 55 किलोमीटर पर लीटर की होने जा रही है जो इसे बेहद खास बना रही है सिर्फ माइलेज क्षमता ही नहीं बल्कि इस गाड़ी की टॉप स्पीड भी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की है जो इसे बेहद खास और दमदार बना रही है।
इन विशेषताओं की वजह से ही लोग इस गाड़ी की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। बात करें इस गाड़ी की इंजन क्षमता की तो यह 125cc की इंजन के साथ में आता है। आइए आपको बताते हैं इस गाड़ी की अन्य विशेषताएं क्या है और साथ में इसकी कीमत कितनी होने जा रही है।
TVS Apache की यह विशेषताएं जीत रही है सबका दिल, कीमत होने जा रही है सिर्फ इतनी
TVS Motors की नई Apache 125 लोगों की दिलों को शानदार तरीके से जीत रही है यह गाड़ी डिस्क ब्रेक की सुविधा के साथ में आती है और कंफर्टेबल सीट विकल्प के साथ यह गाड़ी लंबी दूरी के लिए भी बेहद शानदार तरीके से डिजाइन की गई है। इस गाड़ी की खूबसूरती को देखते ही लोग इसकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
सबको ऐसा लग रहा है था जैसे इस गाड़ी की कीमत बहुत ज्यादा होगी लेकिन TVS ने इसकी कीमत Pulsar 150 से भी बेहद कम रखी है। दरअसल इस खूबसूरत गाड़ी को आप मात्र ₹30000 में ही अपना बना सकते हैं।
₹30000 के डाउन पेमेंट को करने के बाद आप इसकी बची हुई धनराशि को आसान किस्त में चुका सकते हैं जो इसे बेहद खास बना रही है जिसकी वजह से ही अब सभी लोग Pulsar की गाड़ी को भूलकर इस खूबसूरत गाड़ी को अपना बना रहे हैं और यह गाड़ी शानदार अंदाज में सड़कों पर राज करती नजर आ रही है।